• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी700 में मिलेगी एयर फिल्टर टेक्नोलॉजी,बैक्टीरिया और वायरस को रखेगी आपसे दूर

प्रकाशित: जुलाई 26, 2021 11:33 am । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 776 Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा ने अपनी अपकमिंग प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी एक्सयूवी700 का एक और टीजर वीडियो जारी किया है। इस बार इस टीजर वीडियो में इस कार में दिए जाने वाले सेगमेंट फर्स्ट 'स्मार्ट एयर फिल्टर' टेक्नोलॉजी से पर्दा उठाया गया है। ये टेक्नोलॉजी गाड़ी के केबिन में मौजूद 99 प्रतिशत बैक्टीरिया और 95 प्रतिशत वायरसों को खत्म कर देगी। हालांकि कोरोना वायरस के खिलाफ इसका परीक्षण नहीं किया गया है। 

इससे पहले कंपनी ने इस कार में दिए जाने वाले पैनोरमिक सनरूफ, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, हाई बीम असिस्ट और ड्राइवर ड्राउजीनैस डिटेक्शन जैसे और भी सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से पर्दा उठाया था।

Mahindra XUV700

एक्सयूवी700 में 360 डिग्री कैमरा,टचस्क्रीन के लिए ट्विन डिस्प्ले सेटअप और इंस्टरुमेंट क्लस्टर,प्रीमियम साउंड सिस्टम,ड्युअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। 

इसके अलावा इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर भी मिलेगा, इसमें लैन-कीप असिस्ट, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं।

एक्सयूवी700 में थार वाले 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिए जाएंगे। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी मिलेगा।

भारत में महिंद्रा एक्सयूवी700 की प्राइस 16 लाख से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और हुंडई अल्कजार से रहेगा।

यह भी पढ़ें:अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 और 2022 स्कॉर्पियो एसयूवी में मिलेगा नया इंफोटेनमेंट सिस्टम

यह भी पढ़ें:महिंद्रा एक्सयूवी700 में मिल सकता है ऑटोनॉमस फीचर

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
M
manoj kapoor
Jul 24, 2021, 7:26:53 PM

MY DREAM SUV

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी700

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience