2021 फोर्ड इकोस्पोर्ट बिना माउंटेड स्पेयर व्हील के जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: फरवरी 22, 2021 06:48 pm । स्तुति
- 4.6K Views
- Write a कमेंट
- फोर्ड ने इस एसयूवी की लाइसेंस प्लेट हाउसिंग को रियर बंपर से टेलगेट पर पोज़िशन कर दिया है।
- इस अपडेटेड एसयूवी को आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च किया जा सकता है।
- फोर्ड इसमें ऑप्शनल माउंटेड स्पेयर व्हील दे सकती है।
- इस कार के मौजूदा मॉडल की प्राइस 7.99 लाख रुपए से 11.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
फोर्ड अपनी सब-4 मीटर एसयूवी इकोस्पोर्ट का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसका खुलासा पिछले हफ्ते ऑनलाइन लीक हुई तस्वीरों से हुआ था। अब इस अपडेटेड एसयूवी और इसके मौजूदा मॉडल की टीवीसी के लिए शूटिंग की गई है जिसकी फोटोज़ सामने आई है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि भारत में इस कार को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
नई तस्वीरों से कन्फर्म हुआ है कि अपडेटेड इकोस्पोर्ट में यूरोपियन और अमेरिकन वर्जन की तरह ही टेल माउंटेड स्पेयर व्हील दिया जाएगा। हालांकि, इसमें यह ऑप्शनल मिलेगा। अनुमान है कि कंपनी नए मॉडल के साथ मौजूदा मॉडल (टेलगेट माउंटेड व्हील) की बिक्री भी जारी रख सकती है।
यह भी पढ़ें : मारुति जिम्नी का इंतजार कर रहे ग्राहकों को कंपनी दे सकती है झटका, भारत में लॉन्च पर संशय बरकरार
इसके अलावा इसमें बदलाव अब लाइसेंस प्लेट हाउसिंग की पोज़िशनिंग का भी किया गया है। नए मॉडल में इसे रियर बंपर से हटाकर टेलगेट पर शिफ्ट कर दिया गया है। इसमें रियर बंपर पर फॉक्स सिल्वर प्लेट लाइंस दी गई है जिस पर पहले नंबर प्लेट को फिट किया हुआ था। इस अपकमिंग एसयूवी की फीचर लिस्ट में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
फोर्ड ने इस अपडेटेड मॉडल में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शंस दिए हैं| नई इकोस्पोर्ट कार में दो इंजन ऑप्शंस 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (122पीएस/149 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (100 पीएस/215 एनएम) दिए गए हैं। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें पेट्रोल इंजन के साथ ऑप्शनल 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स भी मिलता है।
वर्तमान में फोर्ड इकोस्पोर्ट की प्राइस 7.99 लाख रुपए से 11.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। कंपनी ने फिलहाल इसके नए मॉडल की प्राइस का खुलासा नहीं किया है। सेगमेंट में इकोस्पोर्ट का मुकाबला किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, रेनॉल्ट काइगर, निसान मैग्नाइट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है।
यह भी पढ़ें : कैसे तैयार की जाती है कारें,जानिए पूरा प्रोसेस