• English
  • Login / Register

मारुति जिम्नी का इंतजार कर रहे ग्राहकों को कंपनी दे सकती है झटका, भारत में लॉन्च पर संशय बरकरार

प्रकाशित: फरवरी 22, 2021 04:38 pm । स्तुतिमारुति जिम्नी

  • 4.1K Views
  • Write a कमेंट

मारुति सुजुकी ने जिम्नी कार को 2020 ऑटो एक्सपो के पहले दिन शोकेस किया था। उस दौरान ऐसा माना जा रहा था कि इस गाड़ी के 3-डोर वर्जन की बजाए 5-डोर वर्जन को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन, तब से लेकर अब तक कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।  

मारुति सुजुकी के मार्केटिंग एन्ड सेल्स एग्ज़िक्युटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी यहां पर जिम्नी को लॉन्च करने की व्यवहार्यता का मूल्यांकन कर रही थी। कंपनी अब तक भी इस बात को लेकर अनिश्चित है कि जिम्नी को भारत में लॉन्च किया जाना चाहिए या नहीं।

यह भी पढ़ें :  भारत में नई टाटा सफारी हुई लॉन्च, कीमत 14.69 लाख रुपए से शुरू

जिम्नी को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है।  कंपनी ने इस छोटी ऑफ रोडर कार का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। हालांकि, टेस्टिंग के दौरान दिखा मॉडल इस कार का 3-डोर वर्जन था जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था।  इसे केवल एक्सपोर्ट के हिसाब से इस्तेमाल किया जा सकता है। अब सवाल ये उठता है कि क्या जिम्नी भविष्य में भारत में आएगी? यहां देखें इस सवाल का जवाब -    

हां, भविष्य में यह कार भारत आएगी 

2020 ऑटो एक्सपो के दौरान जिम्नी को काफी पॉज़िटिव रिस्पांस मिला था। नई महिंद्रा थार के आने से यह कन्फर्म हो गया है कि भारतीय ग्राहक यूटिलिटी बेस्ड व्हीकल्स को काफी पसंद करते हैं बशर्ते उनमें अच्छे फीचर्स दिए गए होने चाहिए। जिम्नी का साइज़ काफी छोटा है, लेकिन इसका डिज़ाइन लेआउट महिंद्रा थार की तरह ही दमदार है। 

मारुति ने अपनी जिम्नी कार को यहां मैन्युफैक्चर करना शुरू कर दिया है।  हालांकि, इस कार को फिलहाल केवल एक्सपोर्ट के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे में कंपनी के लिए जिम्नी को यहां बेचना ना तो लॉजिस्टीकली और ना ही आर्थिक रूप से कोई बड़ी चुनौती होगी।  

क्या ये नहीं होगी लॉन्च ?

जिम्नी की भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है भी और नहीं भी। कंपनी भारत में जिम्नी का 5-डोर वर्जन लेकर आना चाहती है। लेकिन, इस वर्जन को यहां टेस्टिंग के दौरान कभी भी नहीं देखा गया है। यदि मारुति इस वर्जन पर काम कर भी रही है तो इसे यहां शोरूम्स में आने पर कई साल लग जाएंगे।

इसके अलावा इस कार से जुड़ी प्राइसिंग की भी समस्या है। 5-डोर जिम्नी को तैयार करने में निश्चित रूप से ज्यादा खर्चा होगा। उदहारण के तौर पर महिंद्रा थार जो कि एक 3-डोर एसयूवी है और मौजूदा जिम्नी से थोड़ी बड़ी है उसकी प्राइस 12.10 लाख रुपए से 14.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) इंडिया के बीच है।  वहीं, 3-डोर जिम्नी की प्राइस यूएई में 14 लाख रुपए से शुरू होती है। इससे पता चलता है कि 5-डोर जिम्नी काफी महंगी हो सकती है। यह एक संभावित मुद्दा हो सकता है क्योंकि घरेलू बाजार अभी भी कीमतों को लेकर संवेदनशील है। ज्यादा कीमतों के चलते मारुति इस प्रोजेक्ट को टाल भी सकती है। 

यदि मारुति भारत में जिम्नी को उतारने की तैयारी करती भी है तो तब तक इसके मौजूदा मॉडल को फेसलिफ्ट अपडेट देने में भी देरी हो जाएगी। 

निष्कर्ष : 

मारुति जिम्नी के भारत में लॉन्च होने पर संशय बना हुआ है।  मारुति के लिए भारत में इस कार को पेश करने का एक मजबूत कारण है, वहीं इस कार से जुड़ी कई चुनौतियां भी हैं। 

 

यदि आप भी चाहते हैं कि जिम्नी आपकी पहली कार हो तो ऐसे में हम आपको मार्केट में मौजूद किसी दूसरी कार को खरीदने की सलाह देंगे।  इस कार के लिए आपको छह महीने से लेकर एक साल तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है। इस कार का यहां आना फिलहाल तय भी नहीं है।  

यह भी पढ़ें : कैसे तैयार की जाती है कारें,जानिए पूरा प्रोसेस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

3 कमेंट्स
1
S
shibu dhar
Feb 22, 2021, 2:00:26 PM

Lovely Jimny! Have been a waiting for a long time for the launch. Hope they launch the 3 door for the enthusiasts!

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    A
    anupam chopra
    Feb 21, 2021, 11:43:14 AM

    It’s compact n well designed with comfort of drive. Excellent in looks. Looking for launch day in India. Hope it will be 3 doors

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      D
      d samanta
      Feb 20, 2021, 9:51:41 PM

      M&M is master of SUV of India for Middle class

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        और देखें on मारुति जिम्नी

        कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

        नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

        ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience