लॉन्च से पहले डीलरशिप पर दिखी 2019 मारुति इग्निस
प्रकाशित: फरवरी 25, 2019 11:15 am । dhruv attri । मारुति इग्निस
- 139 Views
- Write a कमेंट
मारुति सुज़ुकी ने 2019 इग्निस को डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। हाल ही में इसे एक डीलरशिप पर देखा गया है। इस में कुछ नए सेफ्टी फीचर जोड़े गए हैं। भारत में इसे आने वाले कुछ समय में लॉन्च किया जाएगा। कार के प्रति ग्राहकों के रूझान को देखते हुए कुछ डीलरशिप ने तो इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।
कैमरे में कैद हुई 2019 इग्निस की बात करें तो इस में कॉस्मेटिक बदलाव ना के बराबर हुए हैं। इस में सिल्वर रूफ रेल्स दी गई है जो इसे पुराने मॉडल से अलग दिखाती है। यह अपडेट केवल टॉप वेरिएंट ज़ेटा और अल्फा में मिलेगा। सबसे ज्यादा बदलाव कार की फीचर लिस्ट में हुए हैं। सुरक्षा के लिए इस में स्पीड अलर्ट सिस्टम और फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर दिए गए हैं। ये दोनों फीचर कार के सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे।
कयास लगाए जा रहे हैं कि 2019 इग्निस में अपडेट 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा।
2019 इग्निस में पुराने मॉडल वाला 1.2 लीटर 4-सिलेंडर के12एम पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसके माइलेज का दावा 20.89 किमी प्रति लीटर है। मारुति इग्निस में 1.3 लीटर डीज़ल इंजन भी दिया गया था लेकिन कंपनी ने इसे 2018 में बंद कर दिया था। ऐसे में 2019 इग्निस में भी डीज़ल इंजन नहीं आएगा।
कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास हो सकती है। मौजूदा मॉडल की कीमत 4.67 लाख रूपए से 7.05 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
यह भी पढें : मारुति लाएगी नई एमपीवी, जानिये कब होगी लॉन्च
0 out ऑफ 0 found this helpful