मारुति लाएगी नई एमपीवी, जानिये कब होगी लॉन्च
प्रकाशित: फरवरी 19, 2019 07:12 pm । jagdev । मारुति अर्टिगा 2015-2022
- 644 Views
- Write a कमेंट
मारुति सुज़ुकी जल्द ही नेक्सा रेंज में एक नई एमपीवी शामिल करने वाली है। जानकारी मिली है कि कंपनी नई एमपीवी को 2019 के आखिर तक लॉन्च करेगी। इसे दूसरी जनरेशन की अर्टिगा पर तैयार किया जाएगा। यह मौजूदा अर्टिगा से महंगी होगी। मारुति अर्टिगा की कीमत 7.44 लाख रूपए से 10.9 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। नई एमपीवी की कीमत 8.5 लाख रूपए से 12 लाख रूपए के बीच हो सकती है।
नई एमपीवी को नेक्सा डीलरशिप के जरिये बेचा जाएगा, लिहाजा ये अर्टिगा से ज्यादा प्रीमियम होगी। इसका मुकाबला महिन्द्रा मराज़ो से होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में अर्टिगा वाले इंजन दिए जा सकते हैं। मारुति अर्टिगा में जल्द ही 1.5 लीटर डीज़ल इंजन जुड़ने वाला है। नए डीज़ल इंजन से जुड़ी कुछ जानकारियां ऑनलाइन साइटों पर लीक हो चुकी है। लीक हुई जानकारी के अनुसार यह इंजन 95 पीएस की पावर देगा। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।
नई एमपीवी के नाम से जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हां इतना जरूर कहा जा सकता है कि कंपनी इसे नए नाम से पेश करेगी। यह 6-सीटर लेआउट में आएगी। इस में बीच में कैप्टेन सीटें मिलेंगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फीचर लोडेड कार होगी। इस में एलईडी हैडलैंप्स, डीआरएलएस, नए अलॉय व्हील, लैदर अपहोल्स्ट्री और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान दिखी महिन्द्रा एक्सयूवी300 एएमटी, इसी साल होगी लॉन्च