टेस्टिंग के दौरान दिखी महिन्द्रा एक्सयूवी300 एएमटी, इसी साल होगी लॉन्च
प्रकाशित: फरवरी 19, 2019 10:23 am । sonny । महिंद्रा एक्सयूवी300
- 485 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा ने एक्सयूवी300 के एएमटी वर्जन की टेस्टिंग शुरू कर दी है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया है। एक्सयूवी300 के टॉप वेरिएंट डब्ल्यू8 (ओ) को एएमटी गियरबॉक्स के साथ देखा गया है।
कंपनी के अनुसार एक्सयूवी300 के पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। मौजूदा एक्सयूवी300 की बात करें तो इस में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प रखा गया है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और होंडा डब्ल्यूआर-वी से होगा। विटारा ब्रेजा केवल डीज़ल इंजन में उपलब्ध है और इस में एएमटी का विकल्प दिया गया है। नेक्सन में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। ईकोस्पोर्ट में पेट्रोल इंजन के साथ टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। डब्ल्यूआर-वी केवल मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है।
महिन्द्रा एक्सयूवी300 के एएमटी वर्जन को साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प आने के बाद यह मुकाबले में मौजूद कारों को और कड़ी टक्कर दे पाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्सयूवी300 के मिड वेरिएंट डब्ल्यू6 से एएमटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है। पेट्रोल एएमटी की कीमत 9.5 लाख रूपए और डीज़ल एएमटी की कीमत 10 लाख रूपए के आसपास शुरू हो सकती है।
यहां देखिए कीमत के मोर्चे पर मुकाबले में मौजूद कारों को कहां टक्कर देगी एक्सयूवी300 एएमटी:-
पेट्रोल ऑटोमैटिक
- महिन्द्रा एक्सयूवी300: 9.5 लाख रूपए से 12.25 लाख रूपए (संभावित)
- टाटा नेक्सन: 7.72 लाख रूपए से 9.83 लाख रूपए
- फोर्ड ईकोस्पोर्ट: 9.76 लाख रूपए से 9.83 लाख रूपए
डीज़ल ऑटोमैटिक
- महिन्द्रा एक्सयूवी300: 10 लाख रूपए से 12.75 लाख रूपए (संभावित)
- टाटा नेक्सन: 8.75 लाख रूपए से 10.8 लाख रूपए
- मारूति विटारा ब्रेज़ा: 8.69 लाख रूपए से 10.42 लाख रूपए
यह भी पढें : महिन्द्रा एक्सयूवी300 का कौन सा वेरिएंट रहेगा बेहतर, जानिये यहां