महिन्द्रा एक्सयूवी300 का कौन सा वेरिएंट रहेगा बेहतर, जानिये यहां

प्रकाशित: फरवरी 18, 2019 12:57 pm । raunakमहिंद्रा एक्सयूवी300

  • 425 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra XUV300

महिन्द्रा की सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी/क्रॉसओवर एक्सयूवी300 लॉन्च हो चुकी है। यह चार वेरिएंट डब्ल्यू4, डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ओ) में उपलब्ध है। इसकी कीमत 7.90 लाख रूपए से शुरू होती है जो 11.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। एक्सयूवी300 का कौन सा वेरिएंट आपके लिए सही रहेगा, ये जानेंगे यहां...

इंजन और परफॉर्मेंस

  पेट्रोल डीज़ल
इंजन 1.2 लीटर टर्बो 1.5 लीटर
पावर 110 पीएस 115 पीएस
टॉर्क 200 एनएम 300 एनएम
गियरबॉक्स 6-स्पीड मैनुअल 6-स्पीड मैनुअल
माइलेज --- ---

कलर

  • पर्ल व्हाइट
  • डी-सेट सिल्वर
  • रेड रेज
  • एक्वा मरीन
  • सनब्रस्ट ऑरेंज
  • नपोली ब्लैक

टॉप वेरिएंट डब्ल्यू8 (ओ) में ड्यूल-टोन कलर का विकल्प भी रखा गया है। इस में रेड रेज और एक्वा मरीन के साथ व्हाइट रूफ का विकल्प मिलेगा।

स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर

  • ड्यूल-फ्रंट एयरबैग
  • प्री-टेंशनर और लोड लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट
  • फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर (ड्राइव और को-पैसेंजर)
  • एबीएस, ईबीडी और कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल
  • फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक
  • पेनिक ब्रेकिंग सिग्नल
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • स्पीड सेंसिंग डोर लॉक
  • ऑल थ्री रियर एडजस्टेबल हैडरेस्ट

महिन्द्रा एक्सयूवी300 डब्ल्यू4

Mahindra XUV300 W4

  • लाइट: ड्यूल-बेरल मल्टी-रिफ्लेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स

Mahindra XUV300

  • एक्सटीरियर: बॉडी कलर डोर हैंडल और ओआरवीएम
  • व्हील: 16 इंच स्टील व्हील
  • केबिन: ड्यूल-टोन केबिन, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 60ः40 अनुपात में बंटी सेकंड रो सीटें
  • कंफर्ट: इस में हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, फ्रंट आर्मरेस्ट, मैनुअल एसी, स्टीयरिंग मोड, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, फ्रंट और रियर पावर विंडो जैसे फीचर दिए गए हैं। डब्ल्यू4 डीज़ल में कुछ एक्सक्लूसिव फीचर भी दिए गए हैं, इस लिस्ट में यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, ऑडियो सिस्टम (ब्लूटूथ और 4-स्पीकर के साथ) और महिन्द्रा ब्लूसेंस एप (फोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी के साथ) दिया गया है।

निष्कर्ष : डब्ल्यू4 बेस वेरिएंट है, इस में सभी बेसिक फीचर दिए गए हैं जो एक कार में होने चाहिए। यह वेरिएंट उन लोगों के लिए सही है जो टैक्सी या कमर्शियल इस्तेमाल के लिए खरीदना चाहते हैं। डीज़ल वेरिएंट पेट्रोल से 60,000 रूपए महंगा है। इस में आपको ऑडियो सिस्टम मिलता है जो मनोरंजन के लिहाज से काफी काम का फीचर है। अगर आप सीमित बजट में पर्सनल यूज के लिए कार खरीद रहे हैं तो भी ये आपके लिए सही साबित हो सकती है। इस में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, की-लैस एंट्री और ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर मिलेंगे।

महिन्द्रा एक्सयूवी300 डब्ल्यू6

Mahindra XUV300 W6

इस में डब्ल्यू4 वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है:-

  • एक्सटीरियर: रूफ रेल्स, डोर क्लेडिंग और स्पॉलर
  • केबिन: एडजस्टेबल बूट फ्लोर
  • व्हील: व्हील कवर
  • ऑडियो सिस्टम: ब्लूटूथ और नेविगेशन सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 4-स्पीकर सिस्टम, महिन्द्रा ब्लूसेंस एप और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी
  • कंफर्ट: की-लैस एंट्री, फॉलो-मी-होम हैडलैंप्स

निष्कर्ष: यह बेस वेरिएंट से ऊपर वाला वेरिएंट है। इसकी कीमत डब्ल्यू4 से करीब 60,000 रूपए ज्यादा है। इस में कुछ अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं जो इसकी बढ़ी हुई कीमत को जायज ठहराते हैं। हमारा मानना है कि आप इस वेरिएंट के बजाय इससे ऊपर वाला वेरिएंट यानी डब्ल्यू8 लें, इस में आपको ज्यादा फीचर मिलेंगे।

महिन्द्रा एक्सयूवी300 डब्ल्यू8

Mahindra XUV300 W8

इस में डब्ल्यू6 वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है:-

  • सेफ्टी: इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, रियर डिफॉगर (वॉश और वाइप के साथ), आगे वाले दरवाजों पर वार्निंग लैंप, एंटी-थिफ्ट अलार्म और रियर पार्किंग सेंसर
  • एक्सटीरियर: क्रोम ग्रिल, सिल्वर फिनिश फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट
  • लाइटें: एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें, ऑटोमैटिक हैलोजन प्रोजेक्टर ड्यूल-बेरल हैडलैंप्स, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स

Mahindra XUV300

  • व्हील: 17 इंच अलॉय व्हील
  • केबिन: पियानो ब्लैक इनसर्ट, पुश फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, स्टीयरिंग व्हील और गियर नोब पर लैदर कवर, क्रोम डोर हैंडल

Mahindra XUV300

  • ऑडियो सिस्टम: एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, दो अतिरिक्त ट्विटर के साथ दिया गया है। इस में वॉइस कमांड, एसएमएस रीड आउट, रियर कैमरा सपोर्ट और अडेप्टिव गाइडलाइन की सुविधा भी मिलती है।

Mahindra XUV300

  • कंफर्ट: इस में क्रूज़ कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलुमिनेटेड सन वाइज़र, वेनिटी मिरर, इलुमिनेटेड ग्लोव बॉक्स, बूट, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, कप होल्डर, फ्रंट सनग्लास होल्डर, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ी एमआईडी स्क्रीन, पैसिव की-लैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम, ऑटो अप/डाउन ड्राइवर विंडो, रेन सेंसिंग वाइपर, इंजन स्टार्ट-स्टॉप (माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी) और दो यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

Mahindra XUV300

निष्कर्ष: यह टॉप वेरिएंट से नीचे वाला वेरिएंट है। इस में बड़े व्हील, एलईडी डीआरएलएस और कई जगह क्रोम फिनिश दी गई है जो इसे ज्यादा प्रीमियम बनाते हैं। सुरक्षा के लिए इस में ईएसपी, एंटी-रोल मिटिगेशन और होल्ड असिस्ट जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं जो आपकी सेफ्टी को ऊपर वाले वेरिएंट से ज्यादा पुख्ता करते हैं। इस में कई कंफर्ट फीचर भी दिए गए हैं जो आपकी राइडिंग को शानदार बनाते हैं। इस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है। अगर आपके पास टॉप वेरिएंट जितना बजट नहीं है तो हम आपको डब्ल्यू8 वेरिएंट लेने की सलाह देंगे।

महिन्द्रा एक्सयूवी300 डब्लयू8 (ओ)

Mahindra XUV300

यह टॉप वेरिएंट है। इस में डब्ल्यू8 वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कई अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है:-

  • सेफ्टी: साइड, सर्टेन और ड्राइवर नी एयरबैग (कुल सात एयरबैग), फ्रंट पार्किंग सेंसर, हीटेड ओआरवीएम, पीछे वाली सीट के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

Mahindra XUV300

  • एक्सटीरियर: ड्यूल-टोन कलर: रेड रेज और एक्वा मरीन के साथ व्हाइट रूफ का विकल्प रखा गया है। ड्यूल-टोन रूफ रेल्स और एयरडैम पर क्रोम फिनिश भी देखी जा सकती है।

Mahindra XUV300

  • केबिन: लैदरेट अपहोल्स्ट्री

Mahindra XUV300

  • व्हील: 17 इंच मशीन फिनिश अलॉय व्हील

Mahindra XUV300

  • कंफर्ट: इलेक्ट्रिक सनरूफ और ऑटो डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर

Mahindra XUV300

निष्कर्ष: यह टॉप वेरिएंट है, लिहाजा इस में सभी वेरिएंट से ज्यादा फीचर मिलेंगे। इस में सुरक्षा को काफी पुख्ता किया गया है। सेगमेंट की यह इकलौती कार है जिस में आपको सात एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर और 3-पॉइंट सीटबेल्ट मिलेंगे। अगर आपके साथ बजट की कमी नहीं है तो टॉप वेरिएंट डब्ल्यू8 (ओ) खरीदना सही रहेगा।

यह भी पढें : महिन्द्रा एक्सयूवी300 लॉन्च, कीमत 7.90 लाख रूपए से शुरू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience