Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारूति बलेनो फेसलिफ्ट का कौन सा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानिये यहां

संशोधित: जनवरी 30, 2019 12:52 pm | dhruv attri | मारुति बलेनो 2015-2022

मारूति सुज़ुकी ने अपनी बलेनो हैचबैक का फेसलिफ्ट वर्ज़न लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 5.45 लाख रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की है, जो 8.77 लाख रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। बलेनो फेसलिफ्ट में कंपनी ने कई कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर जोड़े हैं। कार के मैकेनिकल सिस्टम में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह अब भी पुराने 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीज़ल इंजन विकल्पों में उपलब्ध हैं। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। वहीं, पेट्रोल इंजन मॉडल के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। बलेनो फेसलिफ्ट चार वेरिएंट: सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा में उपलब्ध हैं। ऐसे में यदि आप बलेनो फेसलिफ्ट लेने का विचार कर रहे है और सोच रहे है कौन-सा वेरिएंट लेना आपके लिए सही होगा? तो यह लेख आपके लिए काम का साबित हो सकता है।

आइए जानें बलेनो के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन-से फीचर: -

इन कलर विकल्पों में उपलब्ध है बलेनो फेसलिफ्ट

  • पर्ल आर्कटिक व्हाइट
  • प्रीमियम सिल्वर
  • नेक्सा ब्लू
  • ऑटम ऑरेंज
  • फीनिक्स रेड
  • मेग्मा ग्रे

स्टैण्डर्ड सेफ्टी फीचर:

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
  • एंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम (एबीएस)
  • इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी)
  • प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर के साथ फ्रंट सीटबेल्ट
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • स्पीड अर्ल्ट सिस्टम (हाई स्पीड वार्निंग)
  • ड्राइवर और कॉ-ड्राइवर सीट बेल्ट अर्ल्ट

मारूति बलेनो सिग्मा (बेस वेरिएंट)

वेरिएंट

पेट्रोल

डीज़ल

सिग्मा

5.45 लाख रुपए

6.60 लाख रुपए

फीचर:

  • एक्सटीरियर: बॉडी कलर बंपर, बॉडी कलर डोर हैंडल और ओआरवीएम, बूट स्पॉइलर, एलईडी टेललैंप्स, 15-इंच के स्टील व्हील।
  • इंटीरियर: केबिन में ब्लैक और ब्लू कलर।
  • कम्फर्ट: ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील (टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील), फ्रंट एडजस्टेबल हैडरेस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल एसी, फ्रंट और रियर एक्सेसरी सॉकेट, ड्यूल हॉर्न, गियर शिफ्ट इंडिकेटर।
  • इंफोटेनमेंट: उपलब्ध नहीं।
  • निष्कर्ष: बलेनो के बेस वेरिएंट में सभी जरुरी सेफ्टी फीचर मिलते है। लेकिन एक प्रीमियम कार होने के नाते इसमें रियर एडजस्टेबल हैडरेस्ट, ऑडियो सिस्टम और पावर विंडो जैसे बेसिक फीचर की कमी खलती है। हालांकि ऑडियो सिस्टम और रियर पावर विंडो को आफ्टरमार्केट भी लगवाया जा सकता है। ऐसे में यदि आपका बजट कम है तो आप बलेनो का बेस वेरिएंट खरीद सकते है।

मारूति बलेनो डेल्टा वेरिएंट

वेरिएंट

पेट्रोल

डीज़ल

डेल्टा

6.16 लाख रुपए

7.31 लाख रुपए

सिग्मा वेरिएंट से कीमत में अंतर

71,000 रुपए

71,000 रुपए

मैनुअल की तुलना में सीवीटी के लिए अतिरिक्त खर्च 1.32 लाख रुपए -

फीचर (सिग्मा वेरिएंट में मिलने वाले फीचर के अतिरिक्त)

  • एक्सटीरियर: एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स (लाइट गाइड के साथ), ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, फुल व्हील कवर और फ्रंट ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट।
  • इंटीरियर: डोर हैंडल और पार्किंग ब्रेक टिप पर मेटल फिनिश।
  • कम्फर्ट: ऑटो एसी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कण्ट्रोल, रियर एडजस्टेबल हैडरेस्ट, 60ः40 अनुपात में बंटी पीछे वाली सीटें, की-लैस एंट्री, रियर पावर विंडो, ऑटो अप-डाउन पावर विंडो (ड्राइवर साइड), इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम।
  • सेफ्टी: पिंच गार्ड पावर विंडो (ड्राइवर साइड), रियर डिफॉगर, रियर वाइपर और वाशर।
  • ऑडियो सिस्टम: 2-डीन ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स-इन कनेक्टिविटी के साथ।
  • निष्कर्ष: यदि आप अपने बजट को और अधिक नहीं बढ़ा सकते तो बलेनो का यह डेल्टा वेरिएंट आपके लिए बिलकुल सही है। इसमें सभी आवश्यक फीचर मिलते है, जिनकी उम्मीद आप एक प्रीमियम कार से रखते है। सिग्मा वेरिएंट की तुलना में इसकी कीमत 71,000 रुपए अधिक है, जो इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर के चलते सही लगती है। साथ ही इसमें सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है, लेकिन उसके लिए आपको मैनुअल वेरिएंट की तुलना में 1.32 लाख रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे।

मारूती बलेनो ज़ेटा

वेरिएंट

पेट्रोल

डीज़ल

ज़ेटा

6.84 लाख रुपए

7.99 लाख रुपए

डेल्टा वेरिएंट से कीमत में अंतर

68,000 रुपए

68,000 रुपए

मैनुअल की तुलना में सीवीटी के लिए अतिरिक्त खर्च 1.32 लाख रुपए -

फीचर (डेल्टा वेरिएंट में मिलने वाले फीचर के अतिरिक्त)

  • एक्सटीरियर: 16-इंच के अलॉय व्हील (नए ड्यूल-टोन कलर में) और क्रोम डोर हैंडल
  • इंटीरियर: इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मल्टी-इनफार्मेशन डिस्प्ले (एम.आई.डी.), ग्लॉव बॉक्स इलुमिनेशन, लगेज रूफ इलुमिनेशन, फ्रंट फुटवेल इलुमिनेशन और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम।
  • कम्फर्ट: हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग (टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील), इंजन स्टार्ट/स्टार्ट बटन, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट (स्टोरेज के साथ)
  • सेफ्टी: फ्रंट फॉग लैंप
  • ऑडियो: 7-इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम (नेविगेशन, वौइस् कंट्रोल, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ)
  • निष्कर्ष: फीचर के मामले में यह वेरिएंट पिछले वैरिएंट के मुकाबले ज्यादा अप-टू-डेट लगता है। इसमें फॉग लैंप, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम फीचर के अलावा और भी कई फीचर मिलते है, जिसके लिए 68,000 रुपए अधिक चुकाना उचित लगता है। हमारे अनुसार यह एक वैल्यू-फॉर-मनी वेरिएंट है।

मारूति बलेनो अल्फा

वेरिएंट

पेट्रोल

डीज़ल

अल्फा

7.45 लाख रुपए

8.60 लाख रुपए

ज़ेटा वेरिएंट से कीमत में अंतर

61,000 रुपए

61,000 रुपए

मैनुअल की तुलना में सीवीटी के लिए अतिरिक्त खर्च 1.32 लाख रुपए -

फीचर (ज़ेटा वेरिएंट में मिलने वाले फीचर के अतिरिक्त)

  • एक्सटीरियर: ऑटो एलईडी हैडलैंप (फॉलो-मी-होम फंक्शन के साथ), एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, एलईडी टेल लैंप और यूवी कट ग्लास
  • इंटीरियर: लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
  • सेफ्टी: रियर पार्किंग कैमरा
  • निष्कर्ष: अल्फा वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा के अलावा कुछ और भी फीचर्स दिए गए हैं, जो कि हमारी राय में ज़ेटा वेरिएंट से ही उपलब्ध होने चाहिए थे। साथ ही अल्फा वेरिएंट ज़ेटा वेरिएंट की तुलना में 61,000 रुपए महंगा है, जो भी हमारे अनुसार उचित नहीं है। यदि यह 30,000 रुपए से 35,000 रुपए महंगा होता तो हम इसे उन ग्राहकों को लेने का सुझाव देते जो ज़ेटा वेरिएंट लेने का विचार कर रहे है।

कौन-सा वेरिएंट खरीदें?: जिन ग्राहकों का बजट थोड़ा कम है, उन्हें हम डेल्टा वेरिएंट लेने की सलाह देंगे और जो ग्राहक एक प्रीमियम अनुभव की तलाश में है, उन्हें हम ज़ेटा वेरिएंट लेने की सलाह देते है।

यह भी पढ़ें: क्या फर्क है नई और पुरानी मारूति बलेनो में, जानिये यहां

d
द्वारा प्रकाशित

dhruv attri

  • 120 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

A
abhinav mathur
May 19, 2020, 9:48:42 PM

The features in Alpha is quite more. You have missed Interior Foot Lamps, Puddle Lamp, Auto folding ORVM with Welcome Function.

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत