Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई मारुति ऑल्टो लॉन्च, बीएस-6 इंजन और कई सेफ्टी फीचर से हुई लैस

संशोधित: अप्रैल 24, 2019 10:11 am | सोनू | मारुति ऑल्टो 800

मारुति ने नई ऑल्टो को लॉन्च कर दिया है। नई ऑल्टो में बीएस-6 पेट्रोल इंजन और कई सेगमेंट फर्स्ट सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसकी कीमत 2.94 लाख रूपए से शुरू होती है जो 3.71 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला रेनो क्विड और डैटसन रेडी-गो से होगा।

वेरिएंट और कीमत

पुरानी कीमत नई कीमत अंतर
एसटीडी 2.67 लाख रूपए 2.94 लाख रूपए 27,000 रूपए
एसटीडी (ओ) 2.73 लाख रूपए
एलएक्सआई 3.25 लाख रूपए 3.50 लाख रूपए 25,000 रूपए
एलएक्सआई (ओ) 3.31 लाख रूपए
वीएक्सआई 3.44 लाख रूपए 3.71 लाख रूपए 27,000 रूपए
वीएक्सआई (ओ) 3.50 लाख रूपए

2019 मारुति ऑल्टो में नया बीएस-6 800सीसी 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 48 पीएस की पावर और 69 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके माइलेज का दावा पहले से कम है। पुराना इंजन 24.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता था, जबकि नया इंजन 22.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा।

इंजन को अपडेट करने के साथ ही कंपनी ने सेफ्टी पर भी ध्यान दिया गया है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस में ड्राइवर एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। सेगमेंट में ये सेफ्टी फीचर मिलने वाली मारुति ऑल्टो पहली कार है। कंपनी ने कार के बेस वेरिएंट से को-पैसेंजर एयरबैग का अतिरिक्त विकल्प भी रखा है।

नई मारुति ऑल्टो में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी हुए हैं। इसके बंपर को नए सिरे से डिजाइन किया गया है, इसकी बदौलत कार की लंबाई 15 एमएम तक बढ़ गई है। कार की चौड़ाई और ऊंचाई पहले जितनी ही है। केबिन में नया डैशबोर्ड, ड्यूल-टोन कलर थीम में दिया गया है। नई ऑल्टो का डैशबोर्ड ऑल्टो के10 की याद दिलाता है। ऑल्टो के टॉप वेरिएंट वीएक्सआई में ब्लूटूथ एंबेडेड ऑडियो सिस्टम, मारुति स्मार्ट प्ले डॉक के साथ दिया गया है।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 645 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति ऑल्टो 800 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत