• English
  • Login / Register

एमजी हेक्टर 100-ईयर एडिशन फोटो गैलरीः इस स्पेशल एडिशन कार में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां

प्रकाशित: मई 22, 2024 07:01 pm । सोनूएमजी हेक्टर

  • 653 Views
  • Write a कमेंट

लिमिटेड एडिशन के साथ हेक्टर में नया एवरग्रीन एक्सटीरियर शेड शामिल किया गया है

MG Hector 100 year limited edition

एमजी मोटर अपनी 100वीं एनिवर्सरी मना रही है, इस उपलब्धि पर कंपनी ने हेक्टर, एस्टर, जेडएस ईवी और कॉमेट ईवी का 100-ईयर लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। कहा गया है कि यह स्पेशल एडिशन हेक्टर और हेक्टर प्लस दोनों मॉडल में पेश किया गया है। ये लिमिटेड एडिशन वेरिएंट्स डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गए हैं और हमनें एमजी हेक्टर 100-ईयर स्पेशल एडिशन की कुछ फोटो अपने कैमरे में कैद की है। इस स्पेशल एडिशन कार में क्या कुछ मिलता है खास, जानेंगे आगेः

एक्सटीरियर

MG Hector 100 year Limited Edition Front

स्पेशल एडिशन के केवल एक्सटीरियर और इंटीरियर में कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। एमजी ने इसे नए एवरग्रीन एक्सटीरियर कलर में पेश किया है। इसमें ब्लैक रूफ और ग्रिल व ओआरवीएम जैसी कई जगह पर ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं।

MG Hector 100 year Limited Edition Side

इसमें क्रोम एलिमेंट्स को भी डार्क क्रोम से बदल दिया गया है। इसके अलावा अलॉय व्हील का डिजाइन भी अपडेट किया गया है और इसमें रेड ब्रेक क्लिपर के साथ ऑल-ब्लैक व्हील दिए गए हैं।

MG Hector 100 year Limited Edition Rear

पीछे की तरफ टेलगेट पर ‘100-ईयर एडिशन’ बैजिंग दी गई है जो कंपनी के 100 वर्ष पूर्ण होने का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें: एमजी एस्टर 100 ईयर लिमिटेड एडिशन पर इन तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

केबिन

MG Hector 100 year Limited Edition Seats

एमजी हेक्टर लिमिटेड एडिशन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। इसके फ्रंट हेडरेस्ट पर ‘100-ईयर एडिशन’ बैजिंग दी गई है। इसके अलावा इंफोटेनमेंट सिस्टम में भी नया ग्रीन थीम इंटरफेस, कस्टमाइज कलर ऑप्शन के साथ दिया गया है।

इंजन

एमजी हेक्टर एसयूवी में दो इंजनः 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल (143 पीएस और 250 एनएम) और 2-लीटर डीजल (170 पीएस और 350 एनएम) की चॉइस मिलती है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन केवल पेट्रोल इंजन के साथ मिलता है। हेक्टर और हेक्टर प्लस 100-ईयर एडिशन को टर्बो पेट्रोल-सीवीटी और डीजल-मैनुअल पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है।

फीचर

MG Hector 100 year Limited Edition Cabin

हेक्टर लिमिटेड एडिशन इस एसयूवी के शार्प प्रो वरिएंट पर बेस्ड है। इसमें टॉप मॉडल वाले सभी फीचर दिए गए हैं जिनमें 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ड्राइवर सीट के लिए इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट, और पैनोरमिक सनरूफ शामिल है।

सेफ्टी

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

हेक्टर स्पेशल एडिशन के पेट्रोल वर्जन की कीमत 21.20 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं डीजल मॉडल की प्राइस 21.90 लाख रुपये से शुरू होती है। एमजी हेक्टर 100 ईयर स्पेशल एडिशन का मुकाबला टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी700 (5-सीटर वेरिएंट), और हुंडई क्रेटाकिआ सेल्टोस टॉप मॉडल्स से रहेगा।

यह भी देखेंः एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी हेक्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience