• English
  • Login / Register

फोर्ड फीगो फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 5.15 लाख रूपए से शुरू

प्रकाशित: मार्च 15, 2019 02:44 pm । dineshफोर्ड फिगो

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

2019 Ford Figo

फोर्ड ने फीगो का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च कर दिया है। यह तीन वेरिएंट एम्बिएंट, टाइटेनियम और टाइटेनियम ब्लू में उपलब्ध है। इसकी कीमत 5.15 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 8.09 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

वेरिएंट और कीमत

  पेट्रोल पेट्रोल एटी डीज़ल
एम्बिएंट 5.15 लाख रूपए --- 5.95 लाख रूपए
टाइटेनियम 6.39 लाख रूपए 8.09 लाख रूपए 7.19 लाख रूपए
टाइटेनियम ब्लू 6.94 लाख रूपए --- 7.74 लाख रूपए

2019 फीगो में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं। इस में नए बंपर, नए हैडलैंप्स और मैश पेटर्न वाली ग्रिल दी गई है। केबिन में ध्यान दें तो यहां एस्पायर और फ्रीस्टाइल वाला डैशबोर्ड दिया गया है। फर्क सिर्फ इतना है कि एस्पायर और फ्रीस्टाइल के डैशबोर्ड पर ब्लैक-ब्राउन ड्यूल-टोन कलर कोम्बिनेशन दिया गया है, जबकि फीगो में ब्लैक कलर का इस्तेमाल हुआ है।

2019 Ford Figo

फेसलिफ्ट फीगो में दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन दिया गया है। पेट्रोल वेरिएंट में पहला है 1.2 लीटर 3-सिलेंडर इंजन, इसकी पावर 96 पीएस और टॉर्क 120 एनएम है। दूसरा है 1.5 लीटर 4-सिलेंडर इंजन, इसकी पावर 123 पीएस और टॉर्क 150 एनएम है। डीज़ल वेरिएंट में पुराने मॉडल वाला 1.5 लीटर 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 100 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क देता है।

1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।

2019 Ford Figo

सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर दिए गए हैं। टॉप वेरिएंट में साइड और सर्टेन एयरबैग भी दिए गए हैं। टाइटेनियम ऑटोमैटिक वेरिएंट में ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे फीचर भी मिलेंगे।

कंफर्ट के लिए इस में ऑटो हैडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे, की-लैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, ऑटो एसी, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (ब्लूटूथ और नेविगेशन के साथ) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसका मुकाबला मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 से है।

यह भी पढें : फोर्ड फीगो फेसलिफ्ट Vs मारुति स्विफ्ट Vs हुंडई ग्रैंड आई10, जानें कौन सी कार रहेगी बेहतर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फोर्ड फिगो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
  • Kia Syros
    Kia Syros
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : मार, 2025
  • बीवाईडी सीगल
    बीवाईडी सीगल
    Rs.10 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : जनव, 2025
  • एमजी 3
    एमजी 3
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
  • लेक्सस एलबीएक्स
    लेक्सस एलबीएक्स
    Rs.45 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : दिस, 2024
  • निसान लीफ
    निसान लीफ
    Rs.30 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
×
We need your सिटी to customize your experience