2018 लेक्सस ईएस 300एच लॉन्च, कीमत 59.13 लाख रूपए
प्रकाशित: जुलाई 19, 2018 06:03 pm । saransh । लेक्सस ईएस
- 143 व्यूज़
- Write a कमेंट
लेक्सस ने 2018 ईएस 300एच हाइब्रिड सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 59.13 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जायेगा। इसका मुकाबला ऑडी ए6, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज, मर्सिडीज़-बेंज ई-क्लास, वोल्वो एस90 और जगुआर एक्सएफ से होगा।
2018 ईएस 300एच को जीए-के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर टोयोटा की नई कैमरी भी बनेगी। नई कैमरी को अगले साल लॉन्च किया जायेगा।
2018 ईएस 300एच में बीएस-6 मानकों वाला 2.5 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, 88 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है। पेट्रोल इंजन की पावर 178 पीएस और टॉर्क 212 एनएम है। इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 119 पीएस है। दोनों की संयुक्त पावर 217 पीएस है। इंजन ई-सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो अगले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसके माइलेज का दावा 22.37 किमी प्रति लीटर है।
यह भी पढें : ऐसी है टोयोटा की नई कैमरी, भारत में भी होनी है लॉन्च
- Renew Lexus ES Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Best Health Insurance Plans - Compare & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful