• English
  • Login / Register

अपडेट डैटसन गो और गो प्लस के किस वेरिएंट में मिलेगा कौन सा फीचर, जानिये यहां

संशोधित: मई 28, 2019 02:23 pm | cardekho | डैटसन गो

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Datsun GO

डैटसन ने हाल ही में गो हैचबैक और गो प्लस एमपीवी का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च किया है। गो हैचबैक की शुरूआती कीमत 3.29 लाख रूपए और गो प्लस एमपीवी की शुरूआती कीमत 3.83 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। दोनों कारों को पांच-पांच वेरिएंट में उतारा गया है। किस वेरिएंट में कौनसा फीचर मिलेगा, इसके बारे में जानेंगे यहां...

कीमत

  डैटसन गो गो प्लस
डी 3.29 लाख रूपए 3.83 लाख रूपए
3.99 लाख रूपए 4.53 लाख रूपए
ए (ओ) 4.29 लाख रूपए 5.05 लाख रूपए
टी 4.49 लाख रूपए 5.30 लाख रूपए
टी (ओ) 4.89 लाख रूपए 5.69 लाख रूपए

गो/गो प्लस डी

  • इंजन इमोब्लिाइज़र
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • ड्यूल एयरबैग
  • एबीएस, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट
  • सिल्वर फ्रंट हैक्सागोनल ग्रिल
  • बॉडी कलर बंपर
  • रूफ एंटिना
  • डिजिटल टेकोमीटर
  • गियर शिफ्ट इंडिकेटर
  • एमआईडी (बिना डिजिटल क्लॉक)
  • ड्राइवर साइड फ्रंट पावर विंडो, ऑटो डाउन के साथ
  • मैनुअल एडजस्टेबल बाहरी शीशे
  • 12वॉट पावर आउटलेट
  • फॉलो मी होम हैडलैंप्स

Datsun GO+

गो/गो प्लस ए

इस में डी वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है...

  • इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे

गो/गो प्लस ए(ओ)

इस में ए वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है...

  • की-लैस एंट्री
  • बॉडी कलर बाहरी शीशे
  • मैनुअल एसी
  • रियर पावर विंडो
  • ड्राइवर साइड विंडो कंट्रोल (फ्रंट और रियर)

2018 Datsun GO+

गो/गो प्लस टी

इस ए(ओ) वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है...

  • क्रोम फिनिशिंग वाली हैक्सागोनल ग्रिल
  • बॉडी कलर डोर हैंडल
  • ड्यूल-टोन व्हील कवर
  • एनालॉग टेकोमीटर
  • एमआईडी
  • 7.0 इंच कैपेसिटिव टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इस में वॉइस रिकग्निशन, एचडी वीडियो प्लेबैक, यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स-इन कनेक्टिविटी भी दी गई है।
  • 2 फ्रंट स्पीकर

गो/गो प्लस टी(ओ)

इस में टी वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है...

  • डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें
  • 14 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील
  • रियर वाइपर और वाशर

इंजन और परफॉर्मेंस

  इंजन क्षमता सिलेंडर पावर टॉर्क माइलेज गियरबॉक्स
गो/गो प्लस 1.2 लीटर 3 68 पीएस 104 एनएम 19.83 किमी प्रति लीटर 5-स्पीड मैनुअल

यह भी पढें : नई हुंडई सैंट्रो से उठा पर्दा, 23 अक्टूबर को होगी लॉन्च

was this article helpful ?

डैटसन गो पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience