23 अक्टूबर को लॉन्च होगी नई हुंडई सैंट्रो
प्रकाशित: सितंबर 18, 2018 12:05 pm । raunak
- 22 Views
- Write a कमेंट
हुंडई की नई एंट्री-लेवल हैचबैक एएच2 कोडनेम इन दिनों काफी चर्चाओं में है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे बंद हो चुकी लोकप्रिय कार सैंट्रो का नाम दे सकती है। भारत में इसे 23 अक्टूबर 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला टाटा टियागो, मारूति सेलेरियो और नई वैगन-आर से होगा। इसकी कीमत 3.5 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।
एएच2 को टॉल बॉय डिजायन दिया गया है। ऊंची होने की वजह से इसके केबिन में हैडरूम स्पेस को लेकर कोई पेरशानी नहीं आएगी। कुछ समय पहले इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, इस में आगे की तरफ कास्केडिंग ग्रिल लगी थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे हुंडई की नई फ्लुडिक स्क्लप्चर 2.0 डिजायन थीम पर तैयार किया जा सकता है।
चर्चाएं हैं कि इस में ग्रैंड आई10 और एलीट आई20 की तरह कई प्रीमियम फीचर मिलेंगे। इस लिस्ट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे समेत कई फीचर शामिल हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में ड्यूल-एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं। नई सैंट्रो पेट्रोल इंजन में मिलेगी। इस में मैनुअल के अलावा 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी आएगा।
यह भी पढें : 2018 हुंडई सैंट्रो में आ सकता है ये काम का फीचर