• English
  • Login / Register

23 अक्टूबर को लॉन्च होगी नई हुंडई सैंट्रो

प्रकाशित: सितंबर 18, 2018 12:05 pm । raunak

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Santro Xing

हुंडई की नई एंट्री-लेवल हैचबैक एएच2 कोडनेम इन दिनों काफी चर्चाओं में है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे बंद हो चुकी लोकप्रिय कार सैंट्रो का नाम दे सकती है। भारत में इसे 23 अक्टूबर 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला टाटा टियागो, मारूति सेलेरियो और नई वैगन-आर से होगा। इसकी कीमत 3.5 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।

Hyundai Santro 2018

एएच2 को टॉल बॉय डिजायन दिया गया है। ऊंची होने की वजह से इसके केबिन में हैडरूम स्पेस को लेकर कोई पेरशानी नहीं आएगी। कुछ समय पहले इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, इस में आगे की तरफ कास्केडिंग ग्रिल लगी थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे हुंडई की नई फ्लुडिक स्क्लप्चर 2.0 डिजायन थीम पर तैयार किया जा सकता है।

चर्चाएं हैं कि इस में ग्रैंड आई10 और एलीट आई20 की तरह कई प्रीमियम फीचर मिलेंगे। इस लिस्ट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे समेत कई फीचर शामिल हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में ड्यूल-एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं। नई सैंट्रो पेट्रोल इंजन में मिलेगी। इस में मैनुअल के अलावा 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी आएगा।

यह भी पढें : 2018 हुंडई सैंट्रो में आ सकता है ये काम का फीचर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Hyundai Small Car पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience