2018 हुंडई सैंट्रो में आ सकता है ये काम का फीचर
संशोधित: सितंबर 14, 2018 04:05 pm | raunak
- 24 Views
- Write a कमेंट
हुंडई इन दिनों अपनी नई एंट्री-लेवल हैचबैक एएच2 कोडनेम पर काम कर रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे बंद हो चुकी लोकप्रिय कार सैंट्रो के नाम से भारत में उतार सकती है। अब चर्चाएं हैं कि इसे नए 5.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम से लैस किया जा सकता है।
नई यूनिट को सबसे पहले फेसलिफ्ट एंलाट्रा में जोड़ा गया था। यह पुराने 5.0 इंच सिस्टम से ज्यादा तेज है। पुरानी यूनिट हुंडई क्रेटा और वरना के बेस वेरिएंट में भी लगी है। इस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि नई सैंट्रो की कीमत 3.5 लाख रूपए से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा टियागो, मारूति सुज़ुकी सेलेरियो और नई वैगन-आर से होगा। मुकाबले में मौजूद टियागो और सेलेरियो में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम का अभाव है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई वैगन आर में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। चर्चाएं हैं कि टाटा टियागो में भी जल्द ही टिगॉर वाली टचस्क्रीन यूनिट दी जा सकती है।
यह भी पढें : क्या फर्क है टाटा टियागो एनआरजी और टियागो में, जानिये यहां
0 out ऑफ 0 found this helpful