निसान माइक्रा हुई अपडेट, कीमत 5.99 लाख रूपए
संशोधित: जून 02, 2017 12:58 pm | akas | निसान माइक्रा
- 17 Views
- 5 कमेंट्स
- Write a कमेंट
निसान ने माइक्रा हैचबैक को अपडेट किया है, इस में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं, इसकी कीमत 5.99 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 7.23 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है, इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10, मारूति इग्निस और स्विफ्ट हैचबैक से है।
अपडेट निसान माइक्रा के वेरिएंट और कीमत
वेरिएंट | कीमत |
माइक्रा एक्सएल सीवीटी | 5.99 लाख रूपए |
माइक्रा एक्सवी सीवीटी | 6.95 लाख रूपए |
माइक्रा एक्सवी सीवीटी (ऑरेंज) | 6.95 लाख रूपए |
माइक्रा डीसीआई एक्सएल | 6.62 लाख रूपए |
माइक्रा डीसीआई एक्सएल कंफर्ट | 7.23 लाख रूपए |
माइक्रा डीसीआई एक्सएल कंफर्ट (ऑरेंज) | 7.23 लाख रूपए |
अपडेट माइक्रा हैचबैक में ऑटोमैटिक रेन-सेंसिंग वाइपर और ऑटोमैटिक हैडलाइटें दी गई हैं, इसका केबिन पहले से ज्यादा प्रीमियम है, इस में ब्लैक सीटें, ऑरेंज स्टिचिंग के साथ दी गई है, डैशबोर्ड और दरवाजों पर भी ऑरेंज हाइलाइटर दिए गए हैं।
अपडेट माइक्रा में मौजूदा मॉडल वाले इंजन दिए गए हैं, इसके पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 77 पीएस की पावर और 104 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 64 पीएस और टॉर्क 160 एनएम है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि पेट्रोल में सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है। संभावना है कि नए फीचरों से लैस होने के बाद इसकी बिक्री में इजाफा हो सकता है।
कुछ समय पहले तक चर्चाएं थीं कि निसान पांचवी जनरेशन की माइक्रा हैचबैक को भारत में लॉन्च कर सकती है, इसे पिछले साल पेरिस मोटर शो के दौरान पेश किया गया था, फिलहाल ये अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत में माइक्रा हैचबैक का अपडेट वर्जन लॉन्च होने के बाद उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी की योजना पांचवी जनरेशन की माइक्रा हैचबैक को हाल-फिलहाल भारत में लाने की नहीं है, अगर यह भारत आती है तो यहां इसे प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में उतारा जाएगा, यहां इसका मुकाबला हुंडई एलीट आई20, होंडा जैज़ और मारूति बलेनो से होगा। यह मौजूदा मॉडल से ज्यादा लम्बी और चौड़ी है, इसका डिजायन भी मौजूदा माइक्रा से ज्यादा अच्छा है।