सितंबर 2019 डिस्काउंट ऑफर: निसान कारों पर मिल रही है 90,000 रुपये तक की छूट

प्रकाशित: सितंबर 18, 2019 05:24 pm । स्तुति

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

निसान के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी इस महीने सनी, माइक्रा और किक्स पर 90,000 रुपये तक की छूट दे रही है। कंपनी द्वारा दिए जा रहे सभी डिस्काउंट व ऑफर्स 30 सितंबर 2019 तक मान्य हैं। यहां देखिए किस कार पर कितनी छूट मिल रही है :-

 

नकद लाभ 

एक्सचेंज बोनस 

सरकारी व वेतनभोगी कर्मचारी लाभ 

3 साल का वैल्यू पैकेज (मेंटेनेंस)

3 साल के लिए 7.99% ब्याज दर  (3 साल के लिए 0%)

सनी 

45,000 रुपये 

30,000 रुपये 

14,000 रुपये तक

नहीं 

नहीं 

माइक्रा

25,000 रुपये 

20,000 रुपये

10,000 रुपये तक 

नहीं 

नहीं 

माइक्रा एक्टिव 

15,000 रुपये 

20,000 रुपये 

10,000 रुपये तक 

नहीं 

नहीं 

किक्स पेट्रोल 

-

17,000 रुपये 

-

हां

हां

किक्स डीजल (एक्सई)

-

-

हां 

नहीं 

किक्स डीजल (एक्सएल)

-

-

-

हां 

हां 

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर, कार के कलर और वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट की राशि कम-ज्यादा हो सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए कृपया अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें।

Nissan Offers In September 2019: Benefits Of Up To Rs 90,000

निसान सनी

निसान अपनी सनी कार पर 45,000 रुपये तक की छूट व 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसी के साथ कॉर्पोरेट व बैंक कर्मचारियों और डॉक्टर्स के लिए कंपनी ने 14,000 रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट की पेशकश की है । अगर सरकारी कर्मचारी, टीचर्स, सीए, आर्किटेक्ट, वकील इस कार को खरीदते हैं तो उन्हें 8000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट भी मिल सकेगा। 

Nissan Offers In September 2019: Benefits Of Up To Rs 90,000

निसान माइक्रा

सितंबर में माइक्रा हैचबैक खरीदने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट रखा है। अगर ग्राहक अपनी पुरानी कार को बेच कर नई माइक्रा खरीदते हैं तो उन्हें 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इसी के साथ कॉर्पोरेट व बैंक कर्मचारी और डॉक्टर्स को कंपनी 10,000 रुपये अतिरिक्त लाभ देगी। सरकारी कर्मचारी, टीचर्स, सीए, आर्किटेक्ट, वकील के लिए भी 5000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट रखा गया है। 

माइक्रा एक्टिव खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी 15000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट व 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसी के साथ बैंक व कॉर्पोरेट कर्मचारी, डॉक्टर्स, टीचर्स, सरकारी कर्मचारी, सीए और आर्किटेक्ट के लिए रेगुलर माइक्रा वाले ही डिस्काउंट रखे गए हैं।    

Nissan Offers In September 2019: Benefits Of Up To Rs 90,000

निसान किक्स

किक्स के पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए 7.99 प्रतिशत ब्याज दर के साथ पांच साल की वारंटी और रोडसाइड असिसटेंस की सुविधा रखी गई है। इसके अलावा कंपनी कार पर 17,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। साथ ही सभी मौजूदा निसान ग्राहकों को 3 साल के लिए 0 प्रतिशत ब्याज दर का लाभ भी मिल सकेगा। 

इसके अलावा कंपनी किक्स के एक्सई और एक्सएल डीजल वेरिएंट्स को खरीदने वाले ग्राहकों को 5-साल की वारंटी व रोडसाइड असिस्टेंस भी दे रही है। अगर निसान के पुराने ग्राहक किक्स का डीजल वेरिएंट खरीदते हैं तो उन्हें 3 साल के लिए 0 प्रतिशत ब्याज दर का लाभ भी मिलेगा।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience