होंडा लाई डिस्काउंट ऑफर, सीआर-वी पर मिल रही है चार लाख रुपये की भारी छूट
प्रकाशित: सितंबर 16, 2019 04:10 pm । सोनू
- 655 Views
- Write a कमेंट
- होंडा जैज़ पर 50,000 रुपये की छूट मिल रही है।
- सिटी सेडान पर 62,000 रुपये के फायदे मिल रहे हैं।
- सिविक डीजल पर 75,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
अगर आप होंडा की नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर साबित हो सकती है। सितंबर महीने में कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत होंडा की कारों पर 4 लाख रुपये तक की भारी छूट दी जा रही है। होंडा की किस कार पर कितना फायदा मिल रहा है, ये जानेंगे यहां:-
होंडा जैज़
जैज़ के सभी वेरिएंट पर कंपनी 25,000 रुपये का नगद डिस्काउंट दे रही है। अगर आप पुरानी कार को एक्सचेंज कर नई जैज़ लेना चाहते हैं तो आपको 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। इस प्रकार होंडा जैज़ पर कुल 50,000 रुपये का फायदा मिल रहा है।
होंडा अमेज़
अमेज़ एस एडिशन पर कंपनी चौथे और पांचवे साल के लिए अतिरिक्त वारंटी की पेशकश कर रही है, जिसकी कीमत 12,000 रुपये है। इसके साथ ही कंपनी अमेज पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। अगर आप पुरानी कार को एक्सचेंज नहीं करना चाहते तो कंपनी आपको अतिरिक्त वारंटी के साथ तीन साल का मेंटेनेंस पैकेज भी देगी, जिसकी कीमत 16,000 रुपये है।
अगर आप अमेज़ एस एडिशन लेना चाहते हैं तो यह डिस्काउंट केवल पेट्रोल और डीजल इंजन वाले वीएक्स मैनुअल और वीएक्स सीवीटी वेरिएंट पर ही मिलेगा।
होंडा डब्ल्यूआर-वी
होंडा की इस सब-4 मीटर क्रॉसओवर पर 25,000 रुपये का नगद डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप पुरानी कार को एक्सचेंज कर नई डब्ल्यूआर-वी लेते हैं तो कंपनी आपको 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी देगी। इस कार पर कुल 45,000 रुपये के फायदे मिल रहे हैं। यह ऑफर होंडा डब्ल्यूआर-वी के सभी वेरिएंट पर मान्य है।
होंडा सिटी
सिटी सेडान के सभी वेरिएंट पर कंपनी 32,000 रुपये की नगद छूट और 30,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस की पेशकश कर रही है। इस कार पर कुल 62,000 रुपये के फायदे मिल रहे हैं।
होंडा बीआर-वी
बीआर-वी के सभी वेरिएंट पर कंपनी 35,000 रुपये का नगद डिस्काउंट दे रही है। अगर आप पुरानी कार को एक्सचेंज कर नई बीआर-वी लेने जा रहे हैं तो आपको 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी इस कार पर 26,500 रुपये की फ्री एक्सेसरीज की भी पेशकश कर रही है। अगर आप पुरानी कार को बीआर-वी से एक्सेंज नहीं करते हैं तो आपको नगद डिस्काउंट के साथ 36,500 रुपये की फ्री एक्सेसरीज मिलेगी।
होंडा सिविक
अगर आप पेट्रोल इंजन वाली होंडा सिविक लेते हैं तो कंपनी वी सीवीटी वेरिएंट को छोड़कर सभी पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
सिविक डीजल और वी सीवीटी पेट्रोल पर 75,000 रुपये की छूट दी रही है। इस में 50,000 रुपये का नगद डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
होंडा सीआर-वी
सितंबर महीने में होंडा सीआर-वी पर आपको सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। इस कार पर कंपनी 4 लाख रुपये की छूट दे रही है। यह ऑफर होंडा सीआर-वी के सभी वेरिएंट पर मान्य है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह ऑफर केवल सितंबर 2019 के आखिर तक मान्य है। कार के वेरिएंट, कलर और शहर के हिसाब से डिस्काउंट कम-ज्यादा भी हो सकता है।
यह भी पढें : होंडा डब्ल्यूआर-वी का नया डीजल वेरिएंट लॉन्च, कीमत 9.95 लाख रुपये