होंडा डब्ल्यूआर-वी का नया डीजल वेरिएंट लॉन्च, कीमत 9.95 लाख रुपये
प्रकाशित: जुलाई 12, 2019 11:03 am । सोनू । होंडा डब्ल्यूआरवी 2017-2020
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
होंडा ने अपनी सब-4 मीटर क्रॉसओवर डब्ल्यूआर-वी का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इसे ‘वी’ नाम से पेश किया गया है, यह केवल डीजल इंजन में मिलेगा। इसकी कीमत 9.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। डब्ल्यूआर-वी रेंज में इसे एस और वीएक्स वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है। नए वेरिएंट को पेश करने के साथ ही कंपनी ने एस और वीएक्स वेरिएंट की फीचर लिस्ट को भी अपडेट किया है।
डब्ल्यूआर-वी के नए वेरिएंट में डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, फ्रंट फॉग लैंप और 16 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं। खास बात ये है कि कंपनी ने इन सभी फीचर को सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड कर दिया है।
केबिन में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी, पैसिव की-लैस एंट्री, वन पुश स्टार्ट-स्टॉप, आगे-पीछे और ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं। डब्ल्यूआर-वी में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी नहीं दी गई है।
सेफ्टी के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। कार रिवर्स में मदद के लिए कंपनी ने इस में कैमरा भी दिया है।
होंडा डब्ल्यूआर-वी के बेस वेरिएंट एस में नए 16 इंच अलॉय व्हील, ऑटो एसी, फ्रंट फॉग लैंप, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, रिट्रेक्टेबल-की, ड्राइवर साइड वन-टच विंडो अप/डाउन, दोनों सन वाइजर पर वेनिटी मिरर, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
वीएक्स वेरिएंट में एस वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं, जिन में लैदर वाला स्टीयरिंग व्हील भी शामिल है। कंपनी ने एस और वीएक्स दोनों वेरिएंट को नए सेफ्टी नॉर्म्स के अनुरूप अपडेट कर दिया है। देश में एक जुलाई 2019 से नए सेफ्टी नॉर्म्स लागू हो चुके हैं।
यहां देखिए होंडा डब्ल्यूआर-वी के सभी वेरिएंट की कीमत:-
वेरिएंट |
पेट्रोल |
डीजल |
एस |
8.15 लाख रुपये |
9.25 लाख रुपये |
वी |
|
9.95 लाख रुपये |
वीएक्स |
9.25 लाख रुपये |
10.35 लाख रुपये |
यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान दिखी होंडा सीआर-वी फेसलिफ्ट, जानिए कब होगी लॉन्च
0 out ऑफ 0 found this helpful