Login or Register for best CarDekho experience
Login

मेड-इन-इंडिया लेक्सस ईएस 300एच हुई लॉन्च, कीमत में आई ₹ 8 लाख की कमी  

प्रकाशित: फरवरी 19, 2020 04:02 pm । nikhil
1986 Views

हाइलाइट्स

  • लेक्सस ईएस 300एच अब दो वेरिएंट्स: ''एक्सक्वीसीट'' और ''लक्ज़री'' में उपलब्ध होगी।

  • इसके टॉप वेरिएंट की कीमत पुराने उल्टा लक्ज़री वेरिएंट से ₹ 3 लाख कम है। वहीं, नया बेस वेरिएंट पहले से ₹ 8 लाख रुपये सस्ता है।

  • इसका पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन सम्मिलित रूप से 218पीएस की अधिकतम पावर जनरेट करता है।

  • इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और ऑडी ए6 से जारी रहेगा।

लेक्सस ने मेड-इन-इंडिया ईएस 300एच को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह सेडान दो वेरिएंट्स: ''एक्सक्वीसीट'' और ''लक्ज़री'' में उपलब्ध होगी। कंपनी ने इनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 51.9 लाख और 56.95 लाख (एक्स-शोरूम) तक की है। अब तक ईएस भारत में केवल एक ही वेरिएंट (अल्ट्रा लक्ज़री वेरिएंट) में आती थी जिसकी कीमत 59.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। जानकारी के लिए बता दें कि एलसी 500एच की लॉन्चिंग के दौरान ही लेक्सस ने ईएस 300एच को भारत में बनाने की घोषणा की थी।

लेक्सस ईएस 300एच में अब बीएस6 मनकों का पालन करने वाला 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। यह पेट्रोल इंजन 178पीएस/221एनएम और इलेक्ट्रिक मोटर 119पीएस/202एनएम का आउटपुट देती है। सम्मिलित रूप से इंजन और मोटर एक साथ 218पीएस की पावर जनरेट करते हैं। यह ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आती है।

बात की जाए फीचर्स की तो, ईएस 300एच में 14-तरह से एडजस्टेबल पावर ड्राइवर सीट, फ्रंट सीटों में वेंटिलेशन फंक्शन, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। वहीं, सुरक्षा के लिहाज़ से इसमें 10 एयरबैग्स, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, एबीएस, ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी) और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक आदि सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

अब भारत में इस कार का निर्माण होने से इसका बेस वेरिएंट पहले से 8 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट 3 लाख रुपये सस्ता हो गया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, ऑडी ए6, मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास, जगुआर एक्सएफ और वोल्वो एस 90 से जारी रहेगा।

साथ ही पढ़ें: ₹ 20 लाख से 40 लाख की रेंज में इस साल लॉन्च होगी ये कारें

Share via

लेक्सस ईएस पर अपना कमेंट लिखें

K
kumar paul sakcham.paul@girnarcare.com/jaipur/operations/new cars
Feb 19, 2020, 6:06:32 PM

Car is awesome..No words..

और देखें on लेक्सस ईएस

लेक्सस ईएस

4.573 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.1.70 - 2.69 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.6.54 - 9.11 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.12.28 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत