₹ 20 लाख से 40 लाख की रेंज में इस साल लॉन्च होगी ये कारें
प्रकाशित: फरवरी 18, 2020 07:21 pm । nikhil
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित हुई सैकड़ों कारों में से कुछ इस साल लॉन्च होने जा रही है। इनमे से अधिकतर ₹ 20 लाख से सस्ती होगी जिनके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं। अब हम आपको इस साल लॉन्च होने वाली उन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत ₹ 20 लाख से ₹ 40 लाख की रेंज में होगी।
हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट (Hyundai Tucson Facelift)
- लॉन्च: मार्च 2020
- अनुमानित कीमत: ₹ 19 लाख से ₹ 28 लाख
ट्यूसॉन भारत में हुंडई मोटर्स की फ्लैगशिप एसयूवी है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में इसका फेसलिफ्ट वर्ज़न शोकेस किया था। यह बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन के अलावा अपडेटेड डिज़ाइन और फीचर्स के साथ आएगी। मौजूदा मॉडल की तुलना में 2020 हुंडई ट्यूसॉन ज्यादा स्पोर्टी लगती है। इसका केबिन भी पहले से ज्यादा प्रीमियम है। बात की जाए फीचर्स की तो इसमें नया फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ई-सिम कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी सहित कई नए फीचर्स मिलेंगे। इस मिड-साइज एसयूवी के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster)
- लॉन्च: 2020 की चौथी तिमाही में
- अनुमानित कीमत: ₹ 28 लाख से ₹ 35 लाख
एमजी भारत में ग्लॉस्टर एसयूवी के साथ एक बार फिर धमाल मचाने की तैयारी में है। ग्लॉस्टर एक फुल-साइज, 7 सीटर एसयूवी है जिसे लेडर फ्रेम चेसिस (बॉडी-ऑन फ्रेम) पर बनाया गया है। यह भारत में एमजी की फ्लैगशिप एसयूवी होगी। उम्मीद है कि इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेगा। यह 4-व्हील ड्राइवरेन के साथ आएगी। टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर की इस प्रतिद्वंद्वी कार के बारे में यहां आप विस्तार से पढ़ सकते हैं।
एमजी जी10 (MG G10)
- लॉन्च: 2020 की चौथी तिमाही में
- अनुमानित कीमत: ₹ 22 लाख से ₹ 26 लाख
ग्लॉस्टर के सिवा एमजी मोटर्स भारत में एक प्रीमियम एमपीवी भी उतारेगी जिसे कंपनी ने एक्सपो में भी प्रदर्शित किया था। एमजी जी10 पहले से ही चीन में मैक्सस ब्रांड के तहत बिकती है। इसमें 3-भागो में बंटा सनरूफ, पावर स्लाइडिंग डोर, एग्जीक्यूटिव पावर एडजस्टेबल सीटें जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है। यह 7 और 9 सीटिंग लेआउट में उपलब्ध हो सकती है। यहां जाने की किया कार्निवल के मुकाबले ये एमपीवी कितनी अलग है।
स्कोडा कोडिएक बीएस6 पेट्रोल (Skoda Kodiaq BS6 Petrol)
- लॉन्च: मार्च 2020
- अनुमानित कीमत: ₹ 33 लाख से ₹ 36 लाख
स्कोडा बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद से अपनी डीजल कारों की बिक्री बंद कर देगी और अपना ज्यादातर ध्यान एसयूवी कारें उतारने पर लगाएगी। ऑटो एक्सपो 2020 में स्कोडा ने अपनी कोडिएक का बीएस6 वर्ज़न भी शोकेस किया था। इसमें बीएस6 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया था जो इसके मौजूदा डीजल इंजन की जगह लेगा। इसे अप्रैल 2020 से पहले लॉन्च किया जाएगा। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट (Skoda SUperb Facelift)
- लॉन्च: मार्च 2020
- अनुमानित कीमत: ₹ 26 लाख से ₹ 32 लाख
स्कोडा जल्द ही सुपर्ब का फेसलिफ्ट वर्ज़न लॉन्च करेगी। यह माइनर कॉस्मेटिक बदलाव और बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। यह भारत में स्कोडा की फ्लैगशिप कार है। इसमें मैट्रिक्स एलईडी हेडलमैप्स, 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। यहां इसके बारे में विस्तार से पढ़ें।
फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस (Volkswagen Tiguan Allspace) लॉन्च: फरवरी 2020
- अनुमानित कीमत: ₹ 36 लाख
स्कोडा की तरह फोक्सवैगन भी बीएस6 एरा में डीजल मॉडल्स की बिक्री बंद कर देगी। दोनों कंपनियां 2021 तक भारत में एमक्यूबी-ए0 इन प्लेटफार्म पर बेस्ड कारें लॉन्च करेगी। लेकिन उससे पहले फोक्सवैगन इस महीने टिग्वान ऑलस्पेस को इंडियन मार्केट में उतारेगी। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। स्कोडा कोडिएक की तरह टिग्वान ऑलस्पेस में भी 2.0-लीटर बीएस6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। फोक्सवैगन की इस 7-सीटर एसयूवी के बारे में यहां डिटेल में पढ़िए।
फोक्सवैगन टि-रॉक (Volkswagen T-roc)
- लॉन्च: मार्च 2020
- अनुमानित कीमत: ₹ 18 लाख से ₹ 24 लाख
टिग्वान ऑलस्पेस के अलावा कंपनी इस महीने अपनी टि-रॉक मिड-साइज एसयूवी को भी लॉन्च कर सकती है। इसकी भी बुकिंग शुरु हो चुकी है। भारत में इसे विदेशी बाजार से आयात कर (सीबीयू) बेचा जाएगा। यह जीप कंपास की तरह एक प्रीमियम एसयूवी है। लेकिन कंपास के विपरीत ये केवल 4x2 ड्राइवट्रेन के साथ ही आएगी। फोक्सवैगन की इस अपकमिंग एसयूवी के बारे में आप यहां विस्तार से पढ़ सकते हैं।
0 out ऑफ 0 found this helpful