ऑटो एक्सपो में शोकेस हुईं 20 लाख रुपये से कम कीमत वाली वो कारें जो इसी साल होंगी लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 17, 2020 05:40 pm । स्तुति

  • 3.3K Views
  • Write a कमेंट

मारुति विटारा ब्रेज़ा फेसलिफ्ट

लॉन्च : फरवरी 2020

 

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने विटारा ब्रेज़ा के फेसलिफ्ट वर्जन (Facelift Brezza) से ऑटो एक्सपो 2020 में पर्दा उठाया। हालांकि, कंपनी ने इसकी प्राइस का फिलहाल खुलासा नहीं किया है। नई ब्रेज़ा में ज्यादा कॉस्मेटिक बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। हालांकि, कंपनी ने इसे नए फ्रंट के साथ पेश किया है। इसमें आगे की ओर नई ग्रिल और एलईडी लाइटिंग दी गई है। इसके अलावा फेसलिफ्ट ब्रेज़ा में 1.5-लीटर का नया पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। अनुमान है कि भारत में इस सब-4 मीटर एसयूवी को आने वाले दिनों में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी प्राइस 7 लाख रुपए से 10.5 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है। इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां पढ़ें 

मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल

लॉन्च : मार्च 2020 

 

एस-क्रॉस 2020 (S-Cross 2020) के एक्सटीरियर व इंटीरियर में कोई बड़े बदलाव नहीं होंगे। कंपनी इसे बीएस6 नॉर्म्स से लैस नए पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी। बता दें कि यह कॉम्पैक्ट एसयूवी वर्तमान में केवल डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध है। माना जा रहा है कि नई एस-क्रॉस को आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। मारुति ने कार की प्राइस से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल साझा नहीं की है। इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 

मारुति इग्निस फेसलिफ्ट

लॉन्च : मार्च 2020

 

इग्निस (Ignis) मारुति की प्रीमियम डीलरशिप 'नेक्सा' के जरिए बेची जानी वाली सबसे सस्ती कार है। इस  गाड़ी को लंबे समय से अपडेट की दरकार थी, अब कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट वर्जन को कुछ नए बदलावों के साथ ऑटो एक्सपो में पेश किया है। फेसलिफ्ट इग्निस की फ्रंट प्रोफाइल पहले से काफी अलग रखी गई है। इसमें रियर साइड पर भी थोड़े बहुत जरूरी बदलाव किए गए हैं। बता दें कि मारुति एक अप्रैल तक अपनी डीजल कारों को बंद करने का फैसला कर चुकी है। ऐसे में नई मारुति इग्निस में क्या कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं इसके बारे में जानने के लिए यहां पढ़ें 

हुंडई क्रेटा 2020

लॉन्च : 17 मार्च 

 

यह कहना गलत नहीं है कि सेकंड जनरेशन क्रेटा (Second Genration Creta) का लुक मौजूदा मॉडल से काफी अलग रखा गया है। हुंडई ने इसे कई जरूरी बदलावों के साथ पेश किया है। इस पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी को ऑटो एक्सपो में बाॅलीवुड के किंग शाहरूख खान द्वारा शाेकस किया गया था। हालांकि, मोटर शो के दौरान इसके एक्सटीरियर से जुड़ी ही जानकारी मिल पाई थी। कंपनी ने इसके इंटीरियर को एक्सपो में छिपा कर रखा था, लेकिन इसके बावजूद भी हम थोड़ी बहुत जानकारी हासिल कर पाए थे। इसकी प्राइसिंग और खासियतों के बारे में जानने के लिए यहां पढ़ें

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस टर्बो

लॉन्च : फरवरी 2020

हुंडई ने ऑरा (Aura) के बाद अपनी ग्रैंड आई10 निओस को भी टर्बो पेट्रोल इंजन (Grand i10 Nios Turbo Petrol Version) का अपडेट दिया है। इसमें वेन्यू वाली पेट्रोल-टर्बो मोटर को डिट्यून्ड कर दिया गया है। साथ ही कंपनी ने इसे कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ भी पेश किया है। निओस टर्बो पेट्रोल वर्जन के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें   

 टाटा एचीबीएक्स

 लॉन्च : सितंबर 2020

 

टाटा मोटर्स अपनी एच2एक्स कॉन्सेप्ट ‘एचबीएक्स’ (HBX) से ऑटो एक्सपो 2020 में पर्दा उठा चुकी है। इसे सबसे पहले 2019 जिनेवा मोटर-शो में शोकेस किया गया था। कंपनी ने एक्सपो में इसे प्री-प्रोडक्शन फेज़ में पेश किया था। कंपनी का कहना है कि एचबीएक्स अपने प्रोडक्शन रेडी स्टेज में करीब 90% तक तैयार है। इसे भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस माइक्रो एसयूवी  के बारे में जानने के लिए यहां पढ़ें

टाटा ग्रेविटास

लॉन्च : जून 2020 

 

टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas), हैरियर एसयूवी का 7-सीटर वर्जन है। कंपनी ने इसे हाल ही में ऑटो एक्सपो में शोकेस किया है। पहले माना जा रहा था कि कंपनी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प ग्रेविटास में शामिल कर सकती है। हालांकि, ऑटो एक्सपो में ऐसा देखने को नहीं मिला। इसके बदले में कंपनी ने हैरियर के नए ऑटोमैटिक वर्जन से एक्सपो में पर्दा उठाया। इस अपकमिंग कार की अनुमानित प्राइस और खासियतों को जानने के लिए यहां पढ़ें

टाटा अल्ट्रोज़ ईवी

लॉन्च : दिवाली 2020

 

अल्ट्रोज़ ईवी (Altroz eV) के कॉन्सेप्ट वर्जन को एक साल पहले जिनेवा मोटर शो में देखा गया था। अब कंपनी ने इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल से ऑटो एक्सपो में पर्दा उठा दिया है।  इसमें नेक्सन ईवी वाली इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसकी बारे में अधिक जानने के लिए यहां पढ़ें 

बीएस6 टाटा हेक्सा सफारी एडिशन

लॉन्च : अप्रैल 2020

यदि आप भी ऐसा सोच रहे थे कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी हेक्सा को बीएस6 नॉर्म्स लागू से पहले बंद कर देगी, तो बता दें कि अब ऐसा नहीं है। कंपनी की कुछ अलग योजनाएं हैं। हाल ही में हेक्सा (Hexa) का बीएस6 वर्जन 'सफारी एडिशन' ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया है। भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। 

रेनो ट्राइबर एएमटी

लॉन्च : मार्च 2020

 

भारतीय बाजार में रेगुलर ट्राइबर (Triber) काफी समय से बिक्री के लिए उपलब्ध है। लंबे समय से इसमें एएमटी का विकल्प शामिल किए जाने की बात कही जा रही थी। आखिरकार कंपनी ने इसके एएमटी वर्जन को एक्सपो में शोकेस कर दिया है।  मैनुअल वर्जन के मुकाबले नई ट्राइबर में कोई ज्यादा अंतर नहीं रखा गया है। हालांकि, कंपनी ने इसे आकर्षक एक्सटीरियर व इंटीरियर डिज़ाइन के साथ पेश किया है। ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई रेनो ट्राइबर एएमटी की अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें 

रेनो डस्टर टर्बो-पेट्रोल

लॉन्च : अप्रैल 2020

बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद रेनो इंडिया (Renault India) अपनी डीजल कारों को बंद कर देगी। ऐसे में जो भी लोग इस बात को लेकर निराश हैं, हम उनके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं। भारत में कंपनी जल्द डस्टर का पेट्रोल वर्जन लॉन्च करेगी। डस्टर के नए वर्जन में ज्यादा पावरफुल 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। वर्तमान में डस्टर 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। यह इंजन बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव और सिटी व हाइवे पर अच्छी परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई नई डस्टर की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां पढ़ें 

किया सॉनेट

लॉन्च: अगस्त 2020

 

एक्सपो में किया मोटर्स (Kia Motors) की सब-4 मीटर एसयूवी कॉन्सेप्ट 'सॉनेट'  (Kia Sonet) काफी चर्चाओं में रही थी। इसके प्रोडक्शन मॉडल को कंपनी भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है। लॉन्च होने पर इसका लुक कॉन्सेप्ट मॉडल से काफी हद तक मिलता-जुलता रखा जा सकता है। इसकी प्राइस 25 लाख रुपए से कम हो सकती है। इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां पढ़ें

स्कोडा रैपिड

लॉन्च : अप्रैल 2020

 

ऑटो एक्सपो 2020 में स्कोडा ने बीएस6 इंजन वाली रैपिड सेडान को शोकेस किया। कंपनी ने मोटर शो में केवल इसके पेट्रोल वर्जन से पर्दा उठाया। अनुमान है कि भारत में इसे अप्रैल 2020 तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इसे नए 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है। इसकी प्राइस और फीचर्स की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां पढ़ें

एमजी हेक्टर प्लस

लॉन्च : जून 2020

 

एमजी मोटर्स (MG Motors) हेक्टर के 6-सीटर वर्जन (Hector 6-seater) से ऑटो एक्सपो में पर्दा उठा चुकी है। हालांकि, कंपनी ने इसकी प्राइस का फिलहाल खुलासा नहीं किया है। इसमें स्टैंडर्ड 5-सीटर हेक्टर वाले ही इंजन और फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, इसकी डिज़ाइन थोड़ी अलग रखी गई है। लॉन्च होने पर सबसे बड़ा बदलाव इसकी डिज़ाइन में देखने को मिलेगा। एमजी मोटर्स के पवेलियन में हेक्टर प्लस मोटर शो के दौरान काफी सुर्ख़ियों में रही थी। इसकी प्राइस को लेकर भी लोगों ने काफी उत्सुकता जताई थी। यदि आप भी इसके बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

महिंद्रा एक्सयूवी300 स्पोर्टज़

लॉन्च : अगस्त 2020

नई एक्सयूवी300 में ज्यादा पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया गया है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन (टीजीडीआई) इंजन शामिल किया गया है। वर्तमान में एक्सयूवी300 1.2-लीटर एमपीएफआई  (मल्टी-पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन) टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें

फ़ोर्स गुरखा

लॉन्च : मार्च 2020 

 

फ़ोर्स मोटर्स (Force Motors) की नई गुरखा मौजूदा मॉडल के मुकाबले एकदम नई है। इसकी डिज़ाइन जी-क्लास से प्रेरित है। ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस हुई इस ऑफ-रोडिंग एसयूवी को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसे 5-डोर वर्जन में उतारा जा सकता है। कंपनी ने इसकी प्राइस का फ़िलहाल खुलासा नहीं किया है। इसमें बीएस6 नॉर्म्स से लैस इंजन दिया जाएगा। सेफ्टी के लिहाज से इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग और एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलेंगे। इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience