जल्द एंड्रॉइड फोन का कार डैशकैम के रूप में भी किया जा सकेगा इस्तेमाल : रिपोर्ट
संशोधित: मई 19, 2023 04:13 pm | स्तुति | हुंडई वेन्यू
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
हाल ही में लीक हुई रिपोर्ट से पता चला है कि गूगल के पिक्सेल स्मार्टफोन में भविष्य में डैशकैम फीचर दिया जाएगा
कार कंपनियां अपनी कारों के साथ हर रोज़ नई-नई एसेसरीज़ की पेशकश कर रही हैं, इनमें से एक सेफ्टी से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण एसेसरी डैशकैम है। हालांकि, विकसित देशों में मौजूद कई प्रीमियम कारों में इस एसेसरी का मिलना काफी कॉमन है, मगर भारतीय कार खरीददारों के लिए यह ऑप्शनल एसेसरी एक महंगा सौदा पड़ता है। हालांकि, यदि आपके पास एंड्रॉइड फोन है तो आपको अलग से डिवाइस खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ सकती है।
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें Google Play Store में जोड़े गए एप्लिकेशन कोड में छिपे फीचर्स के बारे में पता चल पाया है। इस रिपोर्ट में एक फीचर का खुलासा किया गया है जो जल्द ही गूगल पिक्सेल स्मार्टफ़ोन को कारों में डैशकैम के रूप में काम करने में मदद करेगा।
एक ऐसा स्मार्टफोन जो डैशकैम के रूप में काम करेगा, ऐसा स्मार्टफोन मौजूद होने से आपको ना केवल एक डिवाइस कम ले जाने में मदद मिलेगी बल्कि दूसरी डिवाइस खरीदने का खर्चा भी बचेगा, साथ इससे आप अच्छी क्वालिटी का वीडियो भी ले सकेंगे। चूंकि पिक्सेल (Pixel) उसी कंपनी द्वारा बनाया गया है जिसके पास एंड्रॉइड ओएस (Android OS) है, ऐसे में हमें विश्वास है कि इसे दूसरी एंड्रॉइड डिवाइस में भी शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: इन 8 चीजों की वजह से कारों में 10.25 इंच की डिस्प्ले हो रही है पॉपुलर, आप भी डालिए एक नजर
डैशकैम का मकसद
डैशकैम कई चीज़ों में काम आता है, इसका सबसे बड़ा फायदा है कि यह हैंडी होता है और यह किसी दुर्घटना के प्रूफ प्रस्तुत करते समय सबसे ज्यादा काम का साबित होता है। इसके अलावा डैशकैम ड्राइवर के व्यवहार का पता लगाने, व्हीकल को चोरी होने से बचाने, रोड ट्रिप और यात्राओं को रिकॉर्ड करने में भी उपयोगी साबित होता है।
किस मास-मार्केट कार में यह फीचर मिलता है?
ज्यादातर मास-मार्केट कारों में इस फीचर को एसेसरी के तौर पर दिया जाता है, लेकिन हुंडई वेन्यू एन लाइन और महिंद्रा एक्सयूवी 700 (360-डिग्री कैमरा सेटअप में) इकलौती ऐसी मास-मार्केट कारें हैं जिसमें डैशकैम फैक्ट्री फिटेड फीचर के तौर पर मिलता है। जल्द लॉन्च होने वाली एक्सटर तीसरी मास-मार्केट कार होगी जिसमें डैशकैम फीचर (ड्यूल कैमरा मिलेगा) दिया जाएगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful