महिंद्रा थार का वेटिंग पीरियड 2022 तक पहुंचा
प्रकाशित: मार्च 03, 2021 04:41 pm । सोनू । महिंद्रा थार
- 2.2K Views
- Write a कमेंट
- नई थार पर ग्राहकों को 10 महीने तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा है।
- इसके कनवर्टिबल और हार्ड टॉप पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट थोड़े जल्दी मिल जाएंगे।
- इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट पर सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड चल रहा है।
- थार में 130पीएस पावर वाले 2.2 लीटर डीजल और 150 पीएस पावर वाले 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है।
महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को लॉन्च हुए करीब पांच महीने हो चुके हैं और यह अभी भी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है। कुछ समय पहले कंपनी ने थार की प्राइस में इजाफा किया था और इसके बेस मॉडल एएक्स को बंद किया था। नई थार की ज्यादा डिमांड के चलते इस कार का वेटिंग पीरियड 10 महीने तक पहुंच गया है जिसका मतलब ये हुआ कि यदि कोई ग्राहक आज इस गाड़ी की बुकिंग कराता है तो उसको इसकी डिलीवरी 2022 में मिलेगी।
मॉडल |
वेटिंग पीरियड |
कनवर्टिबल टॉप |
6 महीने तक |
हार्ड टॉप डीजल मैनुअल |
9.5 से 10 महीने |
हार्ड टॉप डीजल ऑटोमेटिक |
10 महीने |
हार्ड टॉप पेट्रोल मैनुअल |
6 महीने |
हार्ड टॉप पेट्रोल ऑटोमेटिक |
10 महीने |
महिंद्रा थार के कनवर्टिबल और हार्ड टॉप पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के लिए ग्राहकों को सबसे कम करीब 6 महीने का इंतजार करना होगा। वहीं इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 10 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। महिंद्रा थार दो वेरिएंट एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स में मिलती है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन इसके टॉप मॉडल एलएक्स में ही रखा गया है।
2021 महिंद्रा थार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में मिलती है। इसके डीजल वेरिएंट में 2.2 लीटर इंजन दिया गया है जो 130 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर टर्बो इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 150 पीएस और टॉर्क 320 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। थार अब केवल हार्ड टॉप और कनवर्टिबल रूफ टॉप ऑप्शन में ही मिलती है। कंपनी इसके साइड फेसिंग सीट वाले एएक्स और एएक्स स्टैंडर्ड वेरिएंट को बंद कर चुकी है। यह महिन्द्रा कार अब केवल फ्रंट फेसिंग सीटों के साथ आती है जिसे क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
यह भी पढ़ें : 2021 महिंद्रा स्कॉर्पियो की नई जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च
नई महिंद्रा थार कार में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रूफ माउंटेड स्पीकर, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और रोल ओवर केस जैसे फीचर मिलते हैं।
वर्तमान में महिंद्रा थार की प्राइस 12.10 लाख से 14.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन अपकमिंग मारुति जिम्नी और फोर्स गुरखा से होगा।
यह भी देखें: महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस