• English
  • Login / Register

2021 महिंद्रा स्कॉर्पियो की नई जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

संशोधित: मार्च 01, 2021 03:14 pm | सोनू | महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट
  • स्कॉर्पियो गाड़ी के प्रोडक्शन मॉडल को टेस्टिग के दौरान देखा गया है।
  • इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं जिन पर 245/65 रबड़ टायर चढ़े हैं। 
  • इससे पहले इसमें मिलने वाले नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सनरूफ की जानकारी हाथ लगी थी।
  • नई स्कार्पियो को पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया जाएगा।

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो (New Mahindra Scorpio) एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी है। इसमें नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि इसमें रियर डिस्क ब्रेक फीचर भी दिया गया है।

2021 महिंद्रा स्कार्पियो की फोटोज पर गौर करें तो इसे कवर से ढ़का हुआ है। इसे अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कुछ समय पहले स्कॉर्पियो गाड़ी को सनरूफ, नए डैशबोर्ड लेआउट और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप फीचर के साथ देखा गया है। इस बार जो फोटोज सामने आई हैं उनमें इसके अलॉय व्हील को भी कवर से ढ़का हुआ था जिसे देखकर कहा जा सकते है इसमें नए डिजाइन के व्हील दिए जाएंगे। इसके व्हील का साइज 17 इंच है। इसके पीछे वाले व्हील पर 245/65 रबड़ टायर चढ़े हैं।

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि महिंद्रा स्कॉर्पियो न्यू मॉडल में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (मौजूदा मॉडल में 6.5 इंच डिस्प्ले), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटो एसी, मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑल अराउंड एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। यह पहले की तरह थ्री-रो सीटिंग लेआउट में आ सकती है। 

नई स्कॉर्पियो कार का डिजाइन लेआउट पहले जैसा ही होगा जबकि इसका साइज पहले से बड़ा हो सकता है। इसमें महिंद्रा थार वाले इंजन नई पावर ट्यूनिंग के साथ दिए जा सकते हैं। थार में 150 पीएस पावर वाले 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 130 पीएस पावर वाले 2.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। महिंद्रा स्कार्पियो टॉप मॉडल में ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।

हाल ही में एक ट्रेडमार्क फाइल की जानकारी लीक हुई थी जिसके अनुसार कंपनी नई स्कॉर्पियो को स्कॉर्पियन नाम से उतार सकती है। कंपनी इस गाड़ी को नई एक्सयूवी500 को लॉन्च करने के बाद पेश कर सकती है। वर्तमान में महिंद्रा स्कॉर्पियो की प्राइस 11.99 लाख से 16.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है जबकि इसका नया मॉडल पहले से महंगा हो सकता है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से रहेगा।

यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
S
swarup chatterjee
Mar 1, 2021, 9:13:42 PM

My favourite and image vehicle

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    S
    swarup chatterjee
    Mar 1, 2021, 9:09:29 PM

    This is the new interior of scorpio I like it.we are accepted .

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      और देखें on महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience