अब गूगल की सहायता से कीजिए टाटा अल्ट्रोज से बात
संशोधित: जनवरी 22, 2020 01:57 pm | nikhil | टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट : टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अल्ट्रोज (Altroz) को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार है, इसकी कीमत 5.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
-
टाटा अल्ट्रोज वॉइस बॉट एक इंटरएक्टिव वॉइस फीचर है।
-
इसे अपने स्मार्टफोन द्वारा ''ओके गूगल, टॉक टू टाटा अल्ट्रोज'' कमांड द्वारा एक्टिवट किया जा सकता है।
-
ग्राहक इसका उपयोग अल्ट्रोज से जुड़ी सभी इनफार्मेशन प्राप्त करने, फीचर्स जानने और टेस्ट ड्राइव बुक करने के लिए कर सकते हैं।
-
इसके द्वारा, टाटा मोटर्स का उद्देश्य ग्राहकों के ऑनलाइन खरीद के अनुभव को बेहतर बनाना है।
टाटा मोटर्स अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक "अल्ट्रोज'' से पर्दा उठा चुकी है। इसे जनवरी 2020 में बाज़ार मे उतारा जाएगा। लेकिन उससे पहले कंपनी ने "टाटा अल्ट्रोज वॉइस बॉट'' को लॉन्च कर दिया है। यह एक इंटरएक्टिव वॉइस एक्सपीरियंस फीचर है जिसे कंपनी ने इसे गूगल के साथ मिलकर तैयार किया है।
इस फीचर को गूगल असिस्टेंट वाले किसी भी स्मार्टफोन से एक्सेस किया जा सकता है। फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपको ''ओके गूगल, टॉक टू टाटा अल्ट्रोज'' कहना होगा और बस फिर आप अल्ट्रोज से जुड़ी सभी जानकारियों को गूगल से पूछ सकते हैं। यह फीचर यूजर के इन-कार कनेक्टेड एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए है।
टाटा अल्ट्रोज़ के बारे में जानने के अलावा, इसका उपयोग कार की टेस्ट ड्राइव बुक करने के लिए भी किया जा सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि टाटा अल्ट्रोज की यह अपकमिंग प्रीमियम कार बीएस6 पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इच्छुक ग्राहक इसे 21,000 रुपये में बुक करवा सकते हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, हुंडई एलीट आई20, फोक्सवैगन पोलो और होंडा जैज़ से होगा।