टाटा अल्ट्रोज के वेरिएंट्स से जुड़ी जानकारियां आईं सामने

संशोधित: जनवरी 22, 2020 02:00 pm | nikhil | टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

  • 364 Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट : टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अल्ट्रोज (Altroz) को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार है, इसकी कीमत 5.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

टाटा मोटर्स ने अपनी अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक से पर्दा उठा दिया है। इसे जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कार के वेरिएंट्स और उनके फीचर्स की जानकारी भी साझा कर दी है। टाटा अल्ट्रोज 5 वेरिएंट्स: एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेड (ओ) में उपलब्ध होगी। इन वेरिएंट्स के स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:- 

एक्सई (बेस वेरिएंट) 

अल्ट्रोज के इस बेस वैरिएंट में आपको ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे बेसिक सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

इसके अलावा इसमें मैनुअल एसी, दो ड्राइविंग मोड्स: ईको और सिटी, बॉडी कलर्ड बंपर्स व डोर हैंडल्स, पियानो ब्लैक कलर में ओआरवीएम, बी-पिलर पर ब्लैक कलर फिनिश, स्पॉइलर, बूटलिड पर ब्लैक एप्लिक्यू, फ्रंट डोर में अम्ब्रेला होल्डर, फ्रंट पावर आउटलेट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4-इंच की मल्टी-इनफार्मेशन डिस्प्ले, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट पावर विंडोज और ऑटोमैटिक डोर लॉक जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। उम्मीद है कि टाटा अपने प्रतिद्वंद्वियों को देखते हुए इस एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत कम रखेगी।  

एक्सएम (एक्सई में मिलने वाले फीचर्स के अतिरिक्त)

एक्सई वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के अलावा अल्ट्रोज के इस वेरिएंट में रियर पार्किंग असिस्ट, इंफोटेनमेंट सिस्टम (3.5-इंच की डिस्प्ले,रेडियो, ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ), 2-स्पीकर्स, एम्बिएंट लाइटिंग (ड्राइवर फुटवेल में), रियर पावर विंडो, रियर पार्सल ट्रे और इलेक्ट्रिक ओआरवीएम भी दिया गया है। 

एक्सटी (एक्सएम में मिलने वाले फीचर्स के अतिरिक्त)

अल्ट्रोज के इस एक्सटी वेरिएंट में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, बेहतर माइलेज के लिए आइडल स्टॉप-स्टार्ट तकनीक, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, परिमेट्रिक अलार्म जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

साथ ही इसमें डैशबोर्ड पर क्रोम फिनिशिंग, कूल्ड ग्लव बॉक्स (लाइटिंग के साथ), वॉइस अलर्ट, फ्रंट फॉग लैम्प्स (कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ), एंटी-ग्लेयर आईआरवीएम, की-लेस एंट्री, फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्सम, ड्यूल हॉर्न, 4-स्पीकर्स, 2-ट्वीटर्स, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कन्ट्रोल्स, वीडियो प्लेबैक, वॉइस कमांड, कस्टमाईसेबल इंफोटेनमेंट सिस्टम और यूएसबी फ़ास्ट चार्जिंग पोर्ट जैसी खूबियां भी मिलेगी।  

एक्सजेड (एक्सटी में मिलने वाले फीचर्स के अतिरिक्त)

एक्सटी वेरिएंट वाले फीचर्स के अलावा अल्ट्रोज एक्सजेड में 16-इंच के ड्यूल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील्स, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 7-इंच की टीएफटी डिस्प्ले (सेगमेंट में पहली बार), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैम्प्स, एम्बिएंट लाइटिंग और वियरएबल की जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे। 

यही नहीं, इसमें ओआरवीएम पर क्रोम, लेदर रैप स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर, इंफोटेनमेंट स्क्रीन के चारो ओर मूड लाइटिंग, सनग्लास होल्डर, रियर वाइपर और वॉशर, रियर डिफॉगर, रियर पावर आउटलेट, फ्लैट-टाइप फ्रंट वाइपर ब्लेड और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट्स जैसी खूबियां भी दी गई है।   

एक्सजेड ऑप्शनल (एक्सजेड वाले फीचर्स के अलावा)

टॉप वेरिएंट एक्सजेड की तुलना में इस ऑप्शनल वेरिएंट के एक्सटीरियर में ड्यूल-टोन पेंट स्कीम मिलेगी जिसमे कार की रूफ ब्लैक कलर में आएगी। हालांकि, यह ऑप्शन केवल कार के गोल्ड, रेड और व्हाइट कलर के साथ ही मिलेगा।  

इंजन ऑप्शन और कीमत

शोकेस के दौरान कंपनी ने बताया कि लॉन्च के शुरुआती चरणों में अल्ट्रोज में केवल 1.2-लीटर बीएस6 पेट्रोल और 1.5-लीटर बीएस6 डीजल इंजन मिलेगा। इन्हें मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया जाएगा। अनुमानित तौरपर इसकी कीमत 5.5 से 9 लाख रुपये के बीच रहने का अनुमान है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, हुंडई एलीट आई20, फोक्सवैगन पोलो और होंडा जैज़ से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
S
sajin ks
Feb 17, 2020, 8:40:35 PM

Is petrol engine is turbocharged?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    s
    sunil kumar
    Feb 9, 2020, 5:44:44 PM

    There should be CVT model

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      और देखें on टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

      Used Cars Big Savings Banner

      found ए कार यू want से buy?

      Save upto 40% on Used Cars
      • quality पुरानी कारें
      • affordable prices
      • trusted sellers

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience