सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च
-
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक का ऑप्शन दिया जा सकता है।
-
सिट्रोएन की इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार में केवल 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस/190 एनएम) दिया गया है।
-
वर्तमान में इस गाड़ी में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
-
सी3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमत मौजूदा मैनुअल वेरिएंट्स के मुकाबले 1.3 लाख रुपए ज्यादा रखी जा सकती है।
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को भारत में सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। अब तक इस गाड़ी में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता था, लेकिन अब कंपनी इसमें जल्द ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी शामिल करने वाली है। यदि आप इस थ्री-रो कॉम्पेक्ट एसयूवी कार के ऑटोमेटिक वेरिएंट को खरीदने के उत्सुक है तो आप इसे सिट्रोएन की कुछ डीलरशिप्स पर जाकर ऑफलाइन बुक करवा सकते हैं।
कंपनी ने फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह सी3 एयरक्रॉस कार के साथ कौनसा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देगी। अनुमान है कि इस गाड़ी में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस/190 एनएम) के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया जा सकता है। वर्तमान में इस गाड़ी में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
यह भी पढ़ें: 2024 किया सोनेट एचटीके इमेज गैलरीः इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां
फीचर्स व सेफ्टी
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक वेरिएंट की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव शायद ही किए जाएंगे। वर्तमान में सी3 एयरक्रॉस कार में 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इस एसयूवी कार में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और तीसरी रो के लिए मैनुअल एसी के साथ डेडिकेटेड एसी वेंट्स भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियरव्यू कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत व मुकाबला
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत मैनुअल वेरिएंट्स के मुकाबले 1.3 लाख रुपये ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में सी3 एयरक्रॉस की प्राइस 9.99 लाख रुपये से 12.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा एलिवेट, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से है।
यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस