2024 किया सोनेट एचटीके इमेज गैलरीः इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां

प्रकाशित: जनवरी 15, 2024 07:41 pm । स्तुतिकिया सोनेट‎‌

  • 438 Views
  • Write a कमेंट

Kia Sonet HTK

किया सोनेट फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है। हमनें तस्वीरों के जरिए सोनेट के टॉप वेरिएंट जीटीएक्स+ और एक्स-लाइन वेरिएंट की जानकारी पहले ही साझा कर चुके हैं। अब हम तस्वीरों के जरिए जानेंग इसके बेस से ऊपर वाले एचटीके वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है ख़ास:

एक्सटीरियर

Kia Sonet HTK front
Kia Sonet HTK headlight

2024 सोनेट कार के एचटीके वेरिएंट में फ्रंट पर नई डिज़ाइन की ग्रिल क्रोम सराउंड के साथ दी गई है। किया ने इस वेरिएंट में एलईडी की बजाए हैलोजन हेडलाइटों का इस्तेमाल किया है और इसमें एलईडी डीआरएल भी नहीं दी है। फ्रंट बंपर के नीचे की तरफ इसमें नया एयर डैम और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं।

Kia Sonet HTK side
Kia Sonet HTK wheel

सोनेट एचटीके वेरिएंट में बॉडी कलर डोर हैंडल्स, ओआरवीएम की बजाए फ्रंट फेंडर पर टर्न इंडिकेटर और 16-इंच व्हील्स के लिए स्टाइलिश व्हील कैप्स दी गई है।

Kia Sonet HTK rear

पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड टेललैंप सेटअप दिया गया है, लेकिन इसका सेंटर हिस्सा पूरी तरह से इल्युमिनेट होने वाला नहीं है। इसमें मॉडिफाइड रियर बंपर के साथ चौड़ी सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।

इंटीरियर

Kia Sonet HTK cabin
Kia Sonet HTK fabric upholstery

केबिन के अंदर इसमें ग्रे फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और ऑल-ब्लैक केबिन थीम दी गई है, साथ ही इसमें स्टीयरिंग व्हील, डोर और एसी वेंट्स के आसपास कुछ सिल्वर एलिमेंट्स भी मिलते हैं। सोनेट एचटीके वेरिएंट में रियर साइड पर सिंगल-पीस बेंच सीट दी गई है। रियर सेंटर पैसेंजर के लिए इसमें हेडरेस्ट और आर्मरेस्ट की सुविधा नहीं दी गई है। हालांकि, इसमें तीन टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट (1 आगे और 2 पीछे) जरूर दिए गए हैं।

Kia Sonet HTK rear seats

फीचर्स व सेफ्टी

Kia Sonet HTK 8-inch touchscreen
Kia Sonet HTK semi-digital instrument cluster

चूंकि यह इसका लोअर वेरिएंट है, ऐसे में इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 6-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। सोनेट एचटीके वेरिएंट में रियर सनशेड, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और चार पावर विंडो दी गई है।

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: किया सोनेट के नए और पुराने मॉडल में क्या है अंतर, जानिए यहां

इंजन

किया सोनेट एचटीके वेरिएंट में दो इंजन ऑप्शंस: 1.2-लीटर पेट्रोल (83 पीएस / 115 एनएम) के साथ 5-स्पीड एमटी, और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) के साथ 6-स्पीड एमटी गियरबॉक्स दिया गया है।
हम किया सोनेट एसयूवी के वेरिएंट-वाइज़ इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शंस की डिटेल इस स्टोरी में कवर कर चुके हैं जिससे आपको सही वेरिएंट चुनने में मदद मिलेगी।

कीमत व मुकाबला

भारत में नई किया सोनेट की कीमत 7.99 लाख रुपये से 15.69 लाख रुपये के बीच रखी गई है, जबकि सोनेट एचटीके वेरिएंट की प्राइस 8.79 लाख रुपये से 10.39 लाख रुपये (सभी कीमतें इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और मारुति फ्रॉन्क्स सब-4 मीटर क्रॉसओवर एसयूवी से है।

यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience