• English
  • Login / Register

टाटा पंच ईवी की बैटरी और परफॉर्मेंस से जुड़ी जानकारी हुई लीक: 17 जनवरी को होगी लॉन्च, 12 लाख रुपये रखी जा सकती है कीमत

प्रकाशित: जनवरी 15, 2024 04:35 pm । स्तुतिटाटा पंच ईवी

  • 367 Views
  • Write a कमेंट

टाटा पंच ईवी में दो बैटरी पैकः 25केडब्ल्यूएच और 35केडब्ल्यूएच दिए जाएंगे, हालांकि इनकी सर्टिफाइड रेंज की जानकारी सामने आना बाकी है

Tata Punch EV

  • इसकी रेंज की जानकारी सामने आनी बाकी है, अनुमान है कि यह गाड़ी 400 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है।

  • एक्सटीरियर पर इसमें लंबी एलईडी डीआरएल स्ट्रिप, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और नई हेडलाइट मिलेंगी।

  • केबिन में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया जाएगा।

  • पंच इलेक्ट्रिक कार में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीटें और छह एयरबैग मिलेंगे।

  • भारत में टाटा पंच ईवी की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

टाटा पंच ईवी को भारत में 17 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस गाड़ी के वेरिएंट लाइनअप और फीचर्स की जानकारी पहले ही साझा कर चुकी है, अब इसकी इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की एक्सक्लूसिव जानकारी सामने आई है।

पावरट्रेन

टाटा पंच इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए जाएंगे जिनके साथ अलग-अलग इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। यहां देखें इसके पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन:

Tata Punch EV electric specifications

पंच ईवी के दोनों वर्जन में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी जिनमें से बड़ा बैटरी पैक ऑप्शन ज्यादा परफॉर्मेंस देने में सक्षम होगा। हालांकि, इन दोनों बैटरी पैक्स की रेंज की जानकारी फिलहाल सामने आनी बाकी है। टाटा ने दावा किया था कि यह गाड़ी बड़े बैटरी पैक के साथ 500 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम होगी, लेकिन हमारा मानना है कि यह गाड़ी इस बैटरी पैक के साथ 400 किलोमीटर के आसपास की रेंज दे सकती है।

पंच ईवी से जुड़ी अन्य जानकारी

Tata Punch EV

पंच माइक्रो एसयूवी कार के इलेक्ट्रिक वर्जन की फ्रंट प्रोफाइल एकदम नई होगी, जिसके चलते यह फेसलिफ्ट नेक्सन ईवी के जैसी नज़र आएगी। आगे की तरफ इसमें लंबी एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी गई है जो कार की पूरी चौड़ाई पर फैली हुई है, साथ ही इसमें हेडलाइट सेटअप के लिए ट्राएंगुलर हाउसिंग भी दी गई है। रेगुलर पंच के मुकाबले पंच ईवी में ग्रिल पर क्लोज़्ड पैनल दिया गया है जिसमें चार्जिंग पोर्ट लगा है।

साइड प्रोफाइल पर सबसे बड़ा बदलाव इसमें नए अलॉय व्हील्स का देखने को मिलता है। जबकि, पीछे की तरफ इसमें पहले जैसी ही एलईडी टेललाइट्स दी गई है, जिसके साथ अपडेटेड एलिमेंट्स मिलते हैं। इसका बंपर भी मॉडिफाइड किया गया है।

यह भी पढ़ें: टाटा पंच फेसलिफ्ट में मिल सकते हैं पंच ईवी वाले ये सात फीचर, आप भी डालिए एक नजर

केबिन व फीचर अपडेट

पंच इलेक्ट्रिक के केबिन में नए 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ इल्युमिनेटेड 'टाटा' लोगो, पैडल शिफ्टर्स (बैटरी रिजनरेशन के लिए), ड्राइव सिलेक्टर के लिए डिस्प्ले के साथ रोटरी डायल, और टच एनेबल्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है।

Tata Punch EV interior

इस अपकमिंग कार में बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग और 360-डिग्री कैमरा जैसे नए फीचर्स दिए जाएंगे। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर्स मिलेंगे।

कीमत व मुकाबला

Tata Punch EV rear

टाटा पंच ईवी की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से रहेगा। यह गाड़ी एमजी कॉमेट ईवी और टाटा टियागो ईवी के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन साबित होगी, जबकि टाटा नेक्सन ईवी से यह ज्यादा सस्ती होगी।

यह भी देखेंः टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा पंच ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience