• English
  • Login / Register

महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी हुई बंद

प्रकाशित: अप्रैल 05, 2023 12:47 pm । स्तुतिमहिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी

  • 518 Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा की इस क्रॉस-हैचबैक कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया था

Mahindra KUV100 NXT

  • महिंद्रा ने केयूवी100 एनएक्सटी को भारत में बंद कर दिया है।
  • इसका पेट्रोल इंजन 82 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था।
  • इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम और कूल्ड ग्लवबॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए थे।
  • यह गाड़ी ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आती थी।
  • भारत में केयूवी100 एनएक्सटी की कीमत 6.18 लाख रुपए से 7.84 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच थी।

महिंद्रा ने अपनी 6-सीटर क्रॉस-हैचबैक केयूवी100 एनएक्सटी की बिक्री भारत में बंद कर दी है। डीलर सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने इस गाड़ी की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बुकिंग लेनी बंद कर दी है, ऐसे में अब ग्राहक इसे नहीं खरीद सकेंगे। पिछले कुछ सालों से इस गाड़ी को सेल्स भी काफी कम मिल रही थी, क्योंकि यह काफी पुरानी हो गई थी, वहीं इसके मुकाबले में मौजूद कारों में कई दमदार फीचर्स दिए जा रहे थे।

पावरट्रेन

केयूवी100 एनएक्सटी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया था जो 82 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया था। इससे पहले केयूवी100 एनएक्सटी में डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता था, लेकिन इसे बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के चलते बंद कर दिया गया था।

फीचर्स

Mahindra KUV100 NXT cabin

केयूवी100 एनएक्सटी में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, चार-स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम, कूल्ड ग्लवबॉक्स और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स दिए गए थे।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिंग ऑटोमेटिक डोर लॉक और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स मिलते थे।

कीमत व मुकाबला

Mahindra KUV100 NXT rear

भारत में केयूवी100 एनएक्सटी की कीमत 6.06 लाख रुपये से 7.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति स्विफ्ट, मारुति इग्निस, टाटा पंच और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से था।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
  • Kia Syros
    Kia Syros
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : मार, 2025
  • बीवाईडी सीगल
    बीवाईडी सीगल
    Rs.10 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : जनव, 2025
  • एमजी 3
    एमजी 3
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
  • लेक्सस एलबीएक्स
    लेक्सस एलबीएक्स
    Rs.45 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : दिस, 2024
  • निसान लीफ
    निसान लीफ
    Rs.30 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
×
We need your सिटी to customize your experience