Login or Register for best CarDekho experience
Login

सितंबर 2020 डिस्काउंट ऑफर: इस महीने किस सब-4 मीटर एसयूवी पर मिल रही है कितनी छूट, जानिए यहां

प्रकाशित: सितंबर 16, 2020 01:42 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी300

भारत में इन दिनों सब-4 मीटर एसयूवी कारों के प्रति ग्राहकों का काफी रूझान है। एसयूवी बॉडी स्टाइल, ऊंचे ग्राउंड क्लीयरेंस, कॉम्पैक्ट साइज और कम बजट के चलते ग्राहक इन कारों को सबसे ज्यादा खरीद रहे हैं। अगर आप भी इस फेस्टिवल सीजन पर अपने घर कोई सब-4 मीटर एसयूवी लाने का विचार कर रहे हैं तो यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं इस महीने इन गाड़ियों पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की जानकारी। तो इस सितंबर आप इस सेगमेंट की किस कार पर कितनी बचत कर सकते हैं, ये जानेंगे यहांः-

मारुति विटारा ब्रेजा

ऑफर

अमाउंट

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये

कुल लाभ

20,000 रुपये

  • विटारा ब्रेजा के सभी वेरिएंट पर यह ऑफर मान्य है।
  • ब्रेजा की प्राइस 7.34 लाख रुपये से 11.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

होंडा डब्ल्यूआर-वी

ऑफर

अमाउंट

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

20,000 रुपये

कुल लाभ

20,000 रुपये तक

  • इस कार पर केवल कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है जो कि इसके सभी वेरिएंट पर मान्य है।
  • होंडा डब्ल्यूआर-वी की प्राइस 8.49 लाख रुपये से 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

टाटा नेक्सन

ऑफर

अमाउंट

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

10,000 रुपये तक

कुल लाभ

25,000 रुपये तक

  • नेक्सन के सभी वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
  • कॉर्पोरेट डिस्काउंट इसके कुछ वेरिएंट पर मिल रहा है।
  • इस टाटा कार की प्राइस 6.99 लाख रुपये से 12.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

महिंद्रा एक्सयूवी300

ऑफर

अमाउंट

एक्सचेंज बोनस

25,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

4,500 रुपये

कुल लाभ

29,500 रुपये तक

  • एक्सयूवी300 के चुनिंदा वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
  • कॉर्पोरेट डिस्काउंट इसके सभी वेरिएंट पर मिल रहा है।
  • एक्सयूवी300 की प्राइस 7.94 लाख रुपये से 12.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

फोर्ड इकोस्पोर्ट

इकोस्पोर्ट पर डिस्काउंट ऑफर तो फिलहाल नहीं दिया गया है, इस कार पर कंपनी दो आकर्षक फाइनेंस ऑप्शन की पेशकश कर रही है।

एक प्लान में ग्राहक पहले छह महीने के लिए ईएमआई पेमेंट को छह महीने के लिए स्किप कर सकता है। वहीं दूसरे प्लान में पहले साल ईएमआई काफी कम रहेगी और फिर अगले साल से यह बढ़ जाएगी। दोनों प्लान की इंटरेस्ट रेट और ईएमआई की जानकारी यहां देखेंः-

इकोस्पोर्ट

6-मंथ ईएमआई स्किप पेमेंट प्लान

स्टेप-अप पेमेंट प्लान

ब्याज दर

8.99% सालाना

8.99% सालाना

ईएमआई (संभावित)

हर महीने प्रति एक लाख रुपये पर 2,362 रुपये इफएमआई

हर महीने प्रति एक लाख रुपये पर 1727 रुपये इफएमआई

  • सभी स्कीम 60 महीने/पांच साल के लिए मान्य है।
  • फोर्ड इकोस्पोर्ट की प्राइस 8.17 लाख रुपये 11.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सभी स्कीम एक निश्चित समय के लिए मान्य है और कंपनियां इनमें कभी भी बदलाव कर सकती है। ऐसे में सही जानकारी के लिए हम आपको अपने नजदकी कार शोरूम पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।

यह भी पढ़ें : इस सितंबर घर लाएं कॉम्पैक्ट हैचबैक और कीजिए 54,500 रुपये तक की बचत

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 4689 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत