मारुति इनविक्टो वेरिएंट एनालिसिस: जानिए कौनसा वेरिएंट आपके लिए रहेगा बेहतर
मारुति इनविक्टो एमपीवी कंपनी की सबसे महंगी कार है जिसकी शुरूआती कीमत 24.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ये टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का ही रीबैज्ड वर्जन है, मगर इसके डिजाइन में थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं और फीचर्स को भी अपडेट किया गया है। इसे हाईक्रॉस वाले ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसमें इंजन भी हाईक्रॉस वाला ही दिया गया है।
इनविक्टो में दो वेरिएंट्स: जेटा+ और अल्फा+ की चॉइस दी गई है और इनकी कीमत इस प्रकार से है:
वेरिएंट्स |
कीमत (एक्स-शोरूम) |
जेटा+ 7-सीटर |
24.79 लाख रुपये |
जेटा+ 8-सीटर |
24.84 लाख रुपये |
अल्फा+ 7-सीटर |
28.42 लाख रुपये |
मारुति की इस एमपीवी में टोयोटा का 2 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो ई सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है। ये इंजन 186 पीएस की पावर और 206 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इसका माइलेज 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है। इनोवा हाईक्रॉस से अलग इसमें रेगुलर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
मारुति इनविक्टो के हर वेरिएंट के लिए हमनें एनालिसिस किया है और साथ ही निष्कर्ष भी निकाला है। ज्यादा डीटेल के लिए हर वेरिएंट के नाम पर क्लिक करें।
वेरिएंट्स |
निष्कर्ष |
कम रनिंग कॉस्ट और कंफर्टेबल फैमिली एमपीवी के लिए चुनें इसे। फीचर्स से करना पड़ सकता है समझौता |
|
फैंसी फीचर्स और फील गुड एलिमेंट्स के लिए चुनें इसे |
यह भी देखेंः मारुति इनविक्टो ऑन रोड प्राइस