मारुति की कार में आखिर कब से मिलने लगेगा सनरूफ फीचर? जानिए यहां
प्रकाशित: नवंबर 22, 2021 12:25 pm । भानु
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
आज से 5 साल पहले तक सनरूफ फीचर केवल कुछ लग्जरी कारों में ही मिला करता था। मगर आज ये फीचर 10 लाख रुपये से भी कम कीमत वाली कारों में मिलने लगा है। हैरानी वाली बात ये है कि देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में एक भी ऐसा मॉडल नहीं है जिसमें सनरूफ का फीचर मिलता हो। पिछले कुछ समय से मारुति अपनी कारों में मॉर्डन फीचर्स देने में लगी है मगर कंपनी ने सनरूफ जैसे डिमांडिंग फीचर को अब तक पेश नहीं किया है।
यहां तक कि एक बार टाटा मोटर्स ने सनरूफ फीचर को घातक बताते हुए कहा था कि वो ये फीचर अपनी कारों में नहीं देगी वहीं महिंद्रा की भी इसपर यही राय थी। हुंडई ने कुछ समय पहले ही अपनी कारों में सनरूफ का फीचर देना शुरू किया है और किआ भी इसमें शामिल है।
अब सवाल ये उठता है कि आखिर कब तक मारुति के किसी मॉडल में सनरूफ का फीचर मिलना शुरू होगा? जबकि ये फीचर अब मास मार्केट सेगमेंट तक पहुंच चुका है। वहीं एक सवाल ये भी है कि मास मार्केट सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर मारुति क्या ये फीचर ना देकर अपना ही नुकसान कर रही है?
यह भी पढ़ें:मारुति सेलेरियो Vs टाटा पंच : कौनसी कार है ज्यादा वैल्यू फॉर मनी?
मारुति के पोर्टफोलियो में सबसे महंगी कार एस क्रॉस है जिसकी कीमत 12.56 लाख रुपये एक्सशोरूम नई दिल्ली है। जबकि मारुति की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टाटा मोटर्स अपनी नेक्सन एसयूवी के मिड वेरिएंट में एक्सएम एस में रेगुलर सनरूफ का फीचर ऑफर कर रही है जिसकी प्राइस 8.81 लाख रुपये है। यहां तक कि हुंडई क्रेटा के 13.34 लाख रुपये वाले वेरिएंट एसएक्स एग्जिक्यूटिव तक में पैनोरमिक सनरूफ का फीचर आपको मिल जाएगा। ऐसे में टाटा नेक्सन यहां सबसे सस्ती सनरूफ फीचर वाली कार है जबकि हुंडई क्रेटा सबसे सस्ती पैनोरमिक सनरूफ ऑफर करने वाली कार साबित होती है। ऐसे में अब यदि मारुति को कॉम्पिटशन में बने रहना है तो कंपनी को अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स में ये फीचर ऑफर करना ही पड़ेगा।
ये भी पढ़ें:2022 मारुति विटारा ब्रेजा सनरूफ के साथ आई नजर, जल्द होगी लॉन्च
पर ये सिलसिला आखिर मारुति कब से शुरू करेगी? तो बता दें कि टोयोटा के साथ मिलकर मारुति,हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के मुकाबले में एक नई कॉम्पेक्ट एसयूवी तैयार कर रही है। ऐसे में हमारा मानना है कि ये कार कंपनी की पहली सनरूफ वाली कार बन सकती है।
इसके अलावा भी कंपनी इस नई कार में कई प्रीमियम फीचर्स दे सकती है और सनरूफ का फीचर देने का उसे यहां बड़ा फायदा मिल सकता है।
0 out ऑफ 0 found this helpful