• English
  • Login / Register

साप्ताहिक आॅटो रिपोर्ट : इस सप्ताह लाॅन्च हुए 6 नए माॅडल, सियाज़ SHVS, लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट, मर्सिडीज़ C63 S AMG, आॅडी A3 40 TFSI प्रिमियम, डस्टर एक्सप्लोर और स्कोडा रैपिड लिमिटेड एडिशन

प्रकाशित: सितंबर 05, 2015 05:04 pm । अभिजीत

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

सितम्बर का पहला सप्ताह इण्डियन आॅटो मार्केट के लिए किसी दिवाली के कम नहीं रहा, क्योंकि इन 6 दिनों में 6 अलग-अलग ब्रांड की कारें लाॅन्च हुई। इसमें पहला नाम है मारूति सुजु़की का जिसने अपनी प्रिमियम सेडान सियाज़ का हाइब्रिड वर्जन एसएचवीएस (SHVS) लाॅन्च किया जिसकी कीमत 8.23 लाख रूपए (एक्सषोरूम, दिल्ली) है। इसी क्रम में टाटा की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी लैंड रोवर ने अपनी नई कार डिस्कवरी स्पोर्ट को लाॅन्च किया जिसकी कीमत 46.10 लाख रूपए थी। इस दौड़ में मर्सिडीज़-बेंज कहां पीछे रहने वाली है, मर्सिडीज़ ने अपनी नई कार C63 S AMG लाॅन्च की जिसकी कीमत 1.3 करोड़ रूपए है, वहीं आॅडी ने ए3 का बेस वेरिएंट 40 टीएफएसआई (TFSI) प्रिमियम लाॅन्च किया जिसकी कीमत 25.50 लाख रूपए है। बची-कुची कसर स्कोडा और रेनो ने अपने लिमिटेड एडिशन उतार कर पूरी कर दी। इन सबके अलावा भी जानने के लिए काफी कुछ है, आइए चलते हैं आगे।

लॉन्चिंग न्यूज़

मारूति सुजु़की ने लाॅन्च किया सियाज़ SHVS का हाइब्रिड वर्जन, कीमत 8.23 लाख रूपए

मारूति सुजु़की ने अपनी मिड साइज़ प्रिमियम सेडान  सियाज़ SHVS (स्मार्ट हाईब्रिड व्हीकल बाय सुजुकी) का मिड हाइब्रिड वर्जन लाॅन्च कर दिया, जिसकी कीमत 8.23 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। मारूति ने अपनी इस नई कार को कुछ दिनों पहले ही आयोजित हुए इंडोनेशिया आॅटो शो में दिखाया गया था। मारूति का मानना है कि उनका यह नया हाइब्रिड अवतार 28.09 किमी प्रति लीटर की बेहतर माइलेज देने में पूरी तरह सक्षम है, जिसे देखते हुए यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बन गई है। अधिक पढ़ें :

लैंड रोवर ने लाॅन्च की डिस्कवरी स्पोर्ट, कीमत 46.10 लाख रूपए

टाटा स्वामित्व वाली लग्ज़री कार निर्माता कंपनी लैंड रोवर ने अपना नया माॅडल डिस्कवरी स्पोर्ट लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 46.10 लाख रूपए (एक्सशोरूम, मुम्बई) रखी गई है। लाॅन्चिंग के मौके पर इण्डियन क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य युवराज सिंह ने भी अपनी सहभागिता निभाई। यह नई आॅफ रोडर लग्ज़री कार सीकेडी रूट के जरिए इण्डियन मार्केट में उपलब्ध कराई जाएगी। अधिक पढ़ें :

मर्सिडीज़-बेंज C63 S AMG लाॅन्च, कीमत 1.3 करोड़ रूपए

मर्सिडीज़-बेंज ने अपनी लाॅन्चिंग की कतार को बरकरार रखते हुए सितम्बर महिने के शुरूआती दिनों में ही अपना एक और माॅडल लाॅन्च कर दिया है। मर्सिडीज़ की इस नई कार का नाम C63 S AMG है जिसकी कीमत 1.3 करोड़ रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसमें पावरफुल 4.0-लीटर, ट्विन टर्बो वी8 इंजन का इस्तेमाल हुआ है जो 510बीएचपी पावर के साथ ही 700एनएम टाॅर्क जनरेट करता है। अधिक पढ़ें :

आॅडी A3 सेडान का नया बेस वेरिएंट लाॅन्च, कीमत 25.50 लाख रूपए

आॅडी इण्डिया ने अपनी एंट्री लेवल सेडान A3 का नया वेरिएंट 40-टीएफएसआई (TFSI) प्रिमियम लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 25.50 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली/मुम्बई) रखी गई है। इसके पिछले वेरिएंट प्रिमियम प्लस, जिसे बंद कर दिया गया है, उसकी कीमत के मुकाबले यह करीब 5 लाख रूपए सस्ती है। 40-टीएफएसआई प्रिमियम को केवल पेट्रोल ट्रिम में ही उतारा गया है। अधिक पढ़ें :

स्कोडा रैपिड का एनिवर्सरी एडिशन लाॅन्च, कीमत 6.99 लाख रूपए

स्कोडा आॅटो इण्डिया ने रैपिड का एनिवर्सरी एडिशन लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 6.99 लाख रूपए (एक्सशोरूम) रखी गई है। इस मौके का फायदा केवल सितम्बर, 2015 तक ही उठा सकते हैं। रैपिड एनिवर्सरी एडिशन में साइड डोर फोइल्स, टाॅन रूफ फोइल्स और वूडन इंटीरियर के साथ ही एलिगेन्स प्लस माॅडल में ट्रेकप्रो कार ट्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। अधिक पढ़ें :

रेनो ने लाॅन्च किया डस्टर का लिमिटेड एडिशन - डस्टर एक्सप्लोर

रेनो इण्डिया ने अपनी पोपुलर काॅम्पेक्ट एसयूवी डस्टर का लिमिटेड एडिशन लाॅन्च किया है। इस नए माॅडल का नाम डस्टर एक्सप्लोर रखा गया है। इस लिमिटेड एडिशन में डस्टर 85PS RXL एक्सप्लोर और डस्टर 85PS  RXL एक्सप्लोर सहित दो वेरिएंट ही उतारे गए हैं जिसकी कीमत क्रमश: 9.99 लाख और 11.10 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। अधिक पढ़ें :

आॅफिशियल न्यूज़ 

हुडंई मोटर्स ने दिखाई एलीट i20 और i20 एक्टिव के टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम वेरिएंट की कीमत

देश की दूसरी सबसे बड़ी पेसेन्जर कार निर्माता कंपनी हुडंई मोटर्स इण्डिया लिमिटेड ने ग्राहकों में अपनी पकड़ बनाने के लिए अपने दो कार माॅडल एलीट आई-20 और आई-20 एक्टिव को 7-इंच टचस्क्रीन आॅडियो-वीडियो नेविगेशन सिस्टम के साथ पेश किया है। इस फीचर को ‘‘टेकनोलाॅजी विद ह्यूमन टच ’’ का नाम दिया गया है। इस सीरीज़ की शुरूआती कीमत 7.16 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। अधिक पढ़ें :

मिंत्रा पर आॅनलाइन खरीदे जा सकेंगे फेरारी के प्रोडक्ट

भारतीय आॅटो मार्केट में फिर से एंट्री के बाद फेरारी ने यहां अपना रिटेल कारोबार भी शुरू किया है। इटली की वाहन निर्माता कम्पनी फेरारी अब अपने ब्रांडेड कपड़ों की बिक्री शुरू की है जो देश की ई-काॅमर्स साइट मिंत्रा पर आॅनलाइन उपलब्ध होंगे। फेरारी मिंत्रा के माध्यम से देश के हर कोने में अपने इन प्रोडेक्ट को उपलब्ध कराएगी। अधिक पढ़ें :

हुण्डई ने i20 N स्पोर्ट को दिखाया

हुण्डई मोटर्स ने अपने i20 के अपग्रेड वर्जन i20N स्पोर्ट को आज शोकेस किया है, साथ ही इस माॅडल को आयोजित होने वाले फ्रैंकफर्ट मोटर शो में भी दिखाने की तैयारी कर रही है। इस अपग्रेड मॉडल में कई बदलावों के साथ इसे स्पोर्टी लुक दिया गया है। अधिक पढ़ें :

अपकमिंग लॉन्च

10 सितम्बर को लाॅन्च होगी महिन्द्रा TUV 300

स्वदेशी पेसेन्जर कार कंपनी महिन्द्रा अपनी आने वाले काॅम्पेक्ट एसयूवी TUV 300 की लाॅन्चिंग की तारीख तय कर चुकी है जोकि अगले महिने की 10 तारीख (10 सितम्बर) को लाॅन्च होनी है। इसी बीच लाॅन्च से पहले टीयूवी-300 को स्पाईड कैमरों में कैद किया गया है। यहां इस काॅम्पेक्ट एसयूवी के दो वेरिएंट ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में दिखे, जैसाकि फोटो में दिखाया गया है। यह दोनों माॅडल राजस्थान के बीकानेर जिले की गलियों में खड़े देखे गए। अधिक पढ़ें :

मारूति सुजुकी लाॅन्च करेगी स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन ‘स्विफ्ट SP’

मारूति सुजु़की आने वाले कुछ सप्ताह में अपनी प्रिमियम हैचबैक स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन लाॅन्च करने की तैयारी में है। कम्पनी ने इस नए अवतार को ‘स्विफ्ट एसपी’ नाम दिया है जो एलडीआई (LDi) व एलएक्सआई (LXi) वेरिएंट पर आधारित है। स्विफ्ट एसपी में मौजूदा वेरिएंट के अलावा भी कई अतिरिक्त फीचर्स शामिल किए जाने की उम्मीद है जिसे देखते हुए कीमतों में इजाफा होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। अधिक पढ़ें :

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience