हुंडई मोटर्स ने दिखाई एलीट i20 और i20 एक्टिव के टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम वेरिएंट की कीमत
संशोधित: अक्ट ूबर 12, 2015 05:54 pm | manish | हुंडई एलीट आई20 2017-2020
- 15 Views
- Write a कमेंट
देश की दूसरी सबसे बड़ी पेसेन्जर कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स इण्डिया लिमिटेड ने ग्राहकों में अपनी पकड़ बनाने के लिए अपने दो कार माॅडल एलीट आई-20 और आई-20 एक्टिव को 7-इंच टचस्क्रीन आॅडियो-वीडियो नेविगेशन सिस्टम के साथ पेश किया है। इस फीचर को ‘‘टेकनोलाॅजी विद ह्यूमन टच’’ का नाम दिया गया है। इस सीरीज़ की शुरूआती कीमत 7.16 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। कंपनी का कहना है कि आज के समय में आॅटोमेटिक ड्राइविंग फीचर्स के साथ कम्फर्ट जाॅन हर कार चालक की जरूरी आवश्यकता बन गई है और हमें लगता है कि हमें उनकी इस कमी को पूरा करना चाहिए।’’
इस नए 7-इंच टचस्क्रीन आॅडियो-वीडियो नेविगेशन सिस्टम के साथ ही प्री-लोडेड मेप, सेटेलाइट बेस्ड वाॅइस गाइड नेविगेषन, रियर कैमरा डिस्प्ले, एंटरटेनमेंट और कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसी सिस्टम से ब्लूटूथ के साथ स्मार्टफोन भी कनेक्ट किए जा सकते हैं जिसके जरिए डायलिंग, रिप्लाय और म्यूजिक का मजा उठाया जा सकता है। इसके अलावा, कार का नेविगेशन सिस्टम गंतव्य स्थान को ढूढ़ने और वहां तक पहुंचने में भी काफी मदद करता है।
कीमत रेंज (एक्सशोरूम, दिल्ली) कुछ इस प्रकार रखी गई है।
एलीट आई-20 आस्था (ओ) पेट्रोल : 7,16,547 रूपए
एलीट आई-20 आस्था (ओ) डीज़ल : 8,28,496 रूपए
आई-20 एक्टिव एसएक्स पेट्रोल : 7,92,045 रूपए
आई-20 एक्टिव एसएक्स डीज़ल : 9,16,685 रूपए