सामने आई महिन्द्रा TUV 300, 10 सितम्बर को होगी लाॅन्च
प्रकाशित: अगस्त 31, 2015 04:51 pm । अभिजीत
- 13 Views
- 3 कमेंट्स
- Write a कमेंट
स्वदेशी पेसेन्जर कार कंपनी महिन्द्रा अपनी आने वाले काॅम्पेक्ट एसयूवी TUV 300 की लाॅन्चिंग की तारीख तय कर चुकी है जोकि अगले महिने की 10 तारीख (10 सितम्बर) को लाॅन्च होनी है। इसी बीच लाॅन्च से पहले टीयूवी-300 को स्पाईड कैमरों में कैद किया गया है। यहां इस काॅम्पेक्ट एसयूवी के दो वेरिएंट ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में दिखे, जैसाकि फोटो में दिखाया गया है। यह दोनों माॅडल राजस्थान के बीकानेर जिले की गलियों में खड़े देखे गए और माना जा रहा है कि यहां महिन्द्रा टीयूवी-300 का विज्ञापन शूट किया जा रहा था।
वहां खड़ी ब्लैक कार में प्रिमियम फ्रंट ग्रिल और रेड कार में 6-स्पीड आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स नज़र आ रहे थे। साइड प्रोफाइल में चौकोर व्हील आर्च और गहरी सीधी केरेक्टर लाइनें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं। स्टाइलिश लुक देने के लिए 5-स्पाॅक अलाॅय व्हील और रियर गेट पर एक कैस कवर के साथ स्पेयर व्हील भी लगाया गया है।
दूसरी ओर, कंपनी ने अपनी इस आने वाली कार का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें इसकी बाहरी डिज़ाइन को युद्ध टैंक से प्रेरित दिखाया गया है, जो काफी अग्रेसिव है। वहीं कंपनी का कहना है कि टीयूवी 300 को एक बिलकुल नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, जो एक रिफ्रेश लुक देता है। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टीयूवी-300 में 1.5-लीटर एम-ह्वाक 80 डीज़ल इंजन इस्तेमाल किया गया है।
महिन्द्रा अपनी आने वाली इस नई कार को सब-4 मीटर साइज़ काॅम्पेक्ट एसयूवी सेग्मेंट में पेश करेगी जिसकी लाॅन्चिंग महाराष्ट्र के चाकन स्थित प्लांट में होगी। अपने सेग्मेंट में महिन्द्रा टीयूवी 300 का मुकाबला फोर्ड ईको स्पोर्ट, रेनो डस्टर, हुडंई क्रेटा और मारूति सुजु़की एस-क्राॅस से होगी। वैसे तो कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है लेकिन अनुमानित कीमत 8.50 लाख रूपए के करीब मानी जा रही है।