मर्सिडीज़-बेंज C63 S AMG लाॅन्च, कीमत 1.3 करोड़ रूपए
प्रकाशित: सितंबर 03, 2015 04:50 pm । konark
- 21 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-बेंज ने अपनी लाॅन्चिंग की कतार को बरकरार रखते हुए सितम्बर महिने के शुरूआती दिनों में ही अपना एक और माॅडल लाॅन्च कर दिया है। मर्सिडीज़ की इस नई कार का नाम C63 S AMG है जिसे कंपनी ने आज इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारा है। इस सेडान की कीमत 1.3 करोड़ रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसमें पावरफुल 4.0-लीटर, ट्विन टर्बो वी8 इंजन का इस्तेमाल हुआ है जो 510बीएचपी पावर के साथ ही 700एनएम टाॅर्क जनरेट करता है। इस कार की टाॅप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है, वहीं केवल 4 सैकेण्ड में यह 0-100 किमी की स्पीड को पार करती है। इस नई कार में 7-स्पीड एएमजी स्पीडशिफ्ट गियर बाॅक्स लगाए गए हैं।
इस कार को सबसे पहले पेरिस मोटर शो में देखा गया था। आपको एक बार फिर से याद दिया दें कि मर्सिडीज़-बेंज का ’15 में 15 लाॅन्च’ यानी इस साल 15 लाॅन्च करने की योजना के अनुसार सी63 एस एएमजी 11वां लाॅन्च है और आने वाले 3 महिनों में कंपनी अपने 4 नए माॅडल भी लाॅन्च करेगा।
बात करें सी63 एस एएमजी की तो इसमें कंपनी की खुद की हालही में लाॅन्च हुई MB-डिजा़इन का उपयोग किया गया है जिसके तहत उपभोक्ता लेदर इंटीरियर, डेशबोर्ड और स्पोर्टीयर सीट के बीच अलग-अलग इंटीरियर शेड चुन सकते हैं। इसके अलावा, फीचर्स में स्पोर्ट सीट, फ्लेट-बाॅटम स्पोर्ट स्टेरिंग व्हील, अलकान्तारा लेदर के साथ भारी मात्रा में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। मर्सिडीज़-BMW M3 और हालही में लाॅन्च हुई मासेराती गिबली से होगा।