स्कोडा रैपिड का एनिवर्सरी एडिशन लाॅन्च, कीमत 6.99 लाख रूपए

संशोधित: सितंबर 01, 2015 07:38 pm | bala subramaniam | स्कोडा रैपिड

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

अगर आप स्कोडा रैपिड खरीदने का मन बना रहे हैं तो जल्दी कीजिए, स्कोडा आॅटो इण्डिया ने रैपिड का एनिवर्सरी एडिशन लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 6.99 लाख रूपए (एक्सशोरूम) रखी गई है। यह स्पेशल एडिशन कुछ ही समय के लिए है और आप इस मौके का फायदा केवल सितम्बर, 2015 तक ही उठा सकते हैं। रैपिड एनिवर्सरी एडिशन में साइड डोर फोइल्स, टाॅन रूफ फोइल्स और वूडन इंटीरियर के साथ ही एलिगेन्स प्लस माॅडल में ट्रेकप्रो कार ट्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। इसके अलावा, ड्यूल फ्रंट एयरबैग स्टैण्डर्ड फीचर के रूप में मौजूद है जो रैपिड को C-सेग्मेंट की सुरक्षित कारों में से एक होने का दर्जा देता है।

इस नए एडिशन में 7-स्पीड डीएसजी (DSG) ट्रांसमिशन के साथ ट्रिपट्राॅनिक मेनुअल गियर बाॅक्स चैजिंग, रियर सेन्टर कंसोल पर दिए गए एडजेस्टेबल ड्यूल रियर एसी वेन्ट्स, स्कोडा 2-डीन आॅडियो सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फोन को आॅडियो सिस्टम के कनेक्ट करने के लिए मोबाइल एप, क्रूज़ कंट्रोल, प्रोजेक्टर हैडलेम्प्स, हाइट और लेंथ (उंचाई-लम्बाई) एडजेस्टेबल स्टेरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस मौके पर स्कोडा आॅटो इण्डिया के सेल्स, सर्विस और मार्केटिंग डायरेक्टर आशुतोष दीक्षित ने कहा कि ‘स्कोडा रैपिड अपनी लाॅन्चिंग से ही लोगों में अपनी स्टाइल और परफोरमेंस के लिए जानी जाती है। अब इसका एनिवर्सरी एडिशन लाॅन्च किया गया है जो ग्राहकों को चालन के एक नए अनुभव का भी अहसास दिलाएगा। इस नए एडिशन में सेफ्टी, टेकनीकल के साथ काफी सारे अतिरिक्त फीचर्स जोड़े गए हैं जो सी-सेग्मेंट में इस कार को और अधिक प्रतियोगी बनाएंगें।’
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा रैपिड पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience