2024 किआ कार्निवल: वीडियो में देखें कहां दिया गया है इस एमपीवी कार में स्पेयर व्हील और ये कैसे निकलता है बाहर
2024 किआ कार्निवल में थ्री रो सीटिंग लेआउट दिया गया है और इसका बूट स्पेस इस्तेमाल करने लायक है। लेकिन इसके बूट में स्पेयर व्हील नहीं दिया गया है, तो फिर इसे कहां पर रखा गया है?
किआ कार्निवल एमपीवी कार एक बार फिर भारत में लॉन्च हो गई है। इस एमपीवी में थ्री रो सीटिंग लेआउट के साथ इस्तेमाल करने लायक अच्छा खासा बूट स्पेस दिया गया है, जबकि ज्यादातर एमपीवी में ऐसा नहीं होता है। कार्निवल कार की डिगी को ओपन करने के बाद आपको इसमें फ्लेट बूट फ्लोर मिलता है, और यहां पर स्पेयर व्हील नहीं दिया गया है। ऐसे में आपके मन में यह विचार आ सकता है कि क्या इसमें स्पेयर व्हील दिया गया है? अगर हां, तो उसे कहां रखा गया है? जिसके बारे में हम नीचे वीडियो में विस्तार से जानेंगे:
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
किआ कार्निवल: स्पेयर व्हील कहां रखा गया है?
सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि कार्निवल एमपीवी में स्पेयर व्हील मिलता है। अगर आपके मन में यह सवाल है कि स्पेयर व्हील कहां पर रखा गया है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, मारुति एक्सएल6, टाटा अल्ट्रोज सीएनजी और टाटा नेक्सन सीएनजी की तरह स्पेयर व्हील को कार की बॉडी के नीचे रखा गया है।
अब आपके मन में यह सवाल भी आ रहे होंगे कि हम इस स्टेफनी टायर को जरूरत पड़ने पर कैसे निकालें? स्पेयर व्हील को निकाले के लिए आपको सबसे पहले फर्स्ट और सेकंड रो सीट के बीच में दिए फ्लेप को खोलना है और फिर यहां पर लिवर को गोल-गोल घूमाने पर स्पेयर व्हील बाहर आ जाता है।
यह भी पढ़ें: किआ कार्निवल के नए और पुराने मॉडल में कितना है अंतर? जानिए यहां
किआ कार्निवल: ओवरव्यू
किआ कार्निवल एक थ्री-रो एमपीवी कार है जो केवल एक वेरिएंट ‘लिमोजिन प्लस’ में उपलब्ध है। इसकी कीमत 63.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है।
कार्निवल की फीचर लिस्ट में दो सनरूफ, लंबर सपोर्ट के साथ 12 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, और 8 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली पैसेंजर सीट शामिल है। इसमें स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग सेकंड रो कैप्टन सीटें भी दी गई है जिनके साथ वेंटिलेशन, हीटिंग और लेग एक्सटेंशन सपोर्ट मिलता है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 8 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है।
2024 किआ कार्निवल में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 193 पीएस की पावर और 441 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
किआ कार्निवल कंपेरिजन
भारत में किआ कार्निवल के कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। हालांकि इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, और मारुति इनविक्टो से प्रीमियम, जबकि टोयोटा वेलफायर और लेक्सस एलएम से सस्ती कार के तौर पर चुना जा सकता है।
यह भी देखें: किआ कार्निवल ऑन रोड प्राइस