• English
  • Login / Register

किआ कार्निवल के नए और पुराने मॉडल में कितना है अंतर? जानिए यहां

प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2024 04:45 pm । भानुकिया कार्निवल

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

2024 Kia Carnival vs Old Carnival

2024 किआ कार्निवल को 63.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। कार्निवल ने न्यू जनरेशन अवतार में भारत में एकबार फिर से वापसी की है। ये जुलाई 2023 तक भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध थी। न्यू जनरेशन किआ कार्निवल का डिजाइन अब ज्यादा  मॉर्डन हो गया है और इसका केबिन भी काफी मॉर्डन है जिसमें काफी नए फीचर्स दिए गए हैं। कार्निवल के पुराने मॉडल से कितना अलग है इसका नया मॉडल,ये आप जानेंगे आगे:

डिजाइन

2020 Kia Carnival Front
2024 Kia Carnival Front

कार्निवल का डिजाइन काफी हद तक बदला है और इसके फ्रंट में बड़े बदलाव हुए हैं जिसने अब कर्वी से बॉक्सी डिजाइन ले लिया है। जानरेशन 4 कार्निवल के फ्रंट में बड़ी ​सी ग्रिल दी गई है जिसमें वर्टिकल पोजिशन वाली 4 पीस एलईडी हेडलैंप्स,स्लिम बंपर और एल शेप्ड एलिमेंट्स के साथ एलईडी डीआरएल्स दिए गए हैं। 

2020 Kia Carnival Side
2024 Kia Carnival Side

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां से ये अपने पुराने मॉडल जैसी ही नजर आ रही है मगर इसके ए पिलर का डिजाइन बदला गया है और इसकी थर्ड रो की विंडो भी पहले से बड़ी हो गई है। इसके व्हील का साइज तो अब भी 18 इंच है मगर इसबार इसमें ज्यादा स्टाइलिश अलॉय व्हील्स दे दिए गए हैं। 

2020 Kia Carnival Rear
2024 Kia Carnival Rear

इसके बैक पोर्शन में बड़े बदलाव हुए हैं। इसके जनरेशन 4 मॉडल में बड़ा बंपर और एल शेप्ड लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ कनेक्टेड एलईडी टेललैंप दिए गए हैं। 

इंटीरियर

2020 Kia Carnival Dashboard
2024 Kia Carnival Dashboard

इसके पिछले 2 जनरेशन मॉडल के केबिन में काफी बदलाव हुए हैं। दोनों मॉडल्स में ड्युअल टोन केबिन दिया गया है मगर इसके नए मॉडल में ब्लैक और ब्राउन केबिन थीम दी गई है और इसके डैशबोर्ड को ऑल ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। वहीं इसकी सीटों पर ब्राउन लैदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। 

इसके केबिन में फ्लैट डैशबोर्ड और एंबिएंट लाइटिंग दी गई है और इसका केबिन काफी ड्राइवर सेंट्रिक है जिसमें ड्राइवर की तरफ स्क्रीन्स और एसी कंट्रोल्स दिए गए हैं। 

इसके केबिन में एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है और वो ये है कि इसके सेकंड जनरेशन मॉडल में मल्टीपल सीटिंग लेआउट दिया गया था तो वहीं मौजूदा मॉडल को 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है जिसकी सेकंड रो में कैप्टन सीट्स दी गई है तो वहीं थर्ड रो में बेंच टाइप सीट दी गई है। 

फीचर्स 

2024 Kia Carnival Dual 12.3-inch Screens

पिछले मॉडल के मुकाबले जनरेशन 4 कार्निवल की फीचर लिस्ट काफी लंबी है। इसमें डुअल-इंटीग्रेटेड 12.3-इंच स्क्रीन (टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), 11-इंच हेड-अप डिस्प्ले, लंबर सपोर्ट के साथ 12-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और 8-वे पावर्ड फ्रंट पैसेंजर सीट दी गई है। 

2024 Kia Carnival Wireless Phone Charger

इसके अलावा इसमें हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ पावर्ड सेकंड रो सीट्स, डुअल सिंगल-पैन सनरूफ, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक 12-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

2024 Kia Carnival Level 2 ADAS

सेफ्टी के लिए इसमें 8 एयरबैग, ऑल 4 डिस्क ब्रेक, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एक 360-डिग्री कैमरा, और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के तहत एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

2020 Kia Carnival Touchscreen

इसके सेकंड जनरेशन मॉडल में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, दो सिंगल-पेन सनरूफ, वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट, 10-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, 6 एयरबैग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

पावरट्रेन

2020 Kia Carnival Engine
2024 Kia Carnival Engine

स्पेसिफिकेशन 

जनरेशन 2 किआ कार्निवल

2024 किआ कार्निवल

इंजन

2.2-लीटर डीजल

2.2-लीटर डीजल

पावर 

200 पीएस

193 पीएस

टॉर्क

440 एनएम

441 एनएम

टट्रांसमिशन

8-स्पीड ऑटोमैटिक

8-स्पीड ऑटोमैटिक

ये इंजन इसके जनरेशन 2 मॉडल में भी दिया गया था। इसके इंटरनेशनल वर्जन में 3.5 लीटर वी6 पेट्रोल (287 पीएस/353 एनएम)और 1.6-लीटर पेट्रोल हा​इब्रिड (242 पीएस/367 एनएम) की चॉइस दी गई है। 

पुराने मॉडल की तरह किआ कार्निवल के नए मॉडल में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है मगर इसका पावर आउटपुट कम है। हालांकि इसके टॉर्क और ट्रांसमिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

कीमत और मुकाबला

2024 Kia Carnival

किआ कार्निवल की कीमत 63.90 लाख रुपये रखी गई है और इसके पिछले जनरेशन मॉडल की कीमत 30.99 लाख रुपये थी। 2024 किआ कार्निवल को टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से ज्यादा प्रीमियम विकल्प के तौर पर चुना जा सकेगा, इसके अलावा इसे टोयोटा वेलफायर और लेक्सस एलएम से ज्यादा अफोर्डेबल लग्जरी एमपीवी के तौर पर भी चुन सकेंगे।

was this article helpful ?

किया कार्निवल पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
R
rahul sharma
Oct 4, 2024, 3:46:48 PM

Innova is clear winner

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience