• English
  • Login / Register

2024 मारुति डिजायर वेरिएंट्स एनालिसिस: सेडान कार का कौनसा वेरिएंट खरीदें?

प्रकाशित: नवंबर 21, 2024 11:48 am । सोनूमारुति डिजायर

  • 957 Views
  • Write a कमेंट

मारुति डिजायर चार वेरिएंट्स: एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई, और जेडएक्सआई प्लस में उपलब्ध है

हाल ही में 2024 मारुति डिजायर को भारत में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है। ये सेडान कार चार वेरिएंट: एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई, और जेडएक्सआई प्लस में उपलब्ध है, और ये पहले से काफी फीचर लोडेड है। वेरिएंट के हिसाब से इसमें पेट्रोल और पेट्रोल-सीएनजी पावरट्रेन, और अलग-अलग फीचर का विकल्प मिलता है। ऐसे में अपने लिए सही वेरिएंट ढूंढने में थोड़ा मुश्किल हो सकती है।

कारदेखो यूट्यूब चैनल पर लेटेस्ट वीडियो में हमनें मारुति डिजायर के वेरिएंट वाइज फीचर का एनालिसिस किया है और साथ ही इनकी प्राइस लिस्ट भी बताई है। लेकिन फीचर के बारे में एक्सप्लेन करने से पहले हमनें डिजायर कार के वेरिएंट वाइज कलर और पावरट्रेन के बारे में बताया है। जब आप इंजन और कलर सुनिश्चत कर लेते हैं तो उसके बाद हमनें वेरिएंट वाइज फीचर के बारे में बताया है। अब यह समझने के लिए कि आपके लिए डिजायर का कौनसा वेरिएंट सही रहेगा, नीचे दिया वीडियो देखें:

2024 मारुति डिजायर: वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट

नई मारुति डिजायर की कीमत 6.79 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये के बीच है। सेडान कार की वेरिएंट अनुसार प्राइस लिस्ट इस प्रकार है:

वेरिएंट

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल+सीएनजी इंजन

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एएमटी*

5-स्पीड एमटी

एलएक्सआई

6.79 लाख रुपये

वीएक्सआई

7.79 लाख रुपये

8.24 लाख रुपये

8.74 लाख रुपये

जेडएक्सआई

8.89 लाख रुपये

9.34 लाख रुपये

9.84 लाख रुपये

जेडएक्सआई प्लस

9.69 लाख रुपये

10.14 लाख रुपये

*एएमटी - ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन

सभी कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

यह भी पढ़ें: मारुति डिजायर 2024 मॉडल vs जनरेशन 3 मॉडल: ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट रिजल्ट कंपेरिजन

2024 मारुति डिजायर: इंजन और ट्रांसमिशन

New Maruti Dzire new 1.2-litre 3-cylinder naturally aspirated petrol engine

न्यू मारुति डिजायर में स्विफ्ट वाला 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी मिलता है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल-सीएनजी

पावर

82 पीएस

70 पीएस

टॉर्क

112 एनएम

102 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी*

5-स्पीड एमटी

सर्टिफाइड माइलेज

24.79 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी), 25.71 किलोमीटर प्रति लीटर (एएमटी) 

33.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

2024 मारुति डिजायर: फीचर और सेफ्टी

New Maruti Dzire9-inch touchscreen

मारुति सुजुकी ने डिजायर 2024 मॉडल में 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, एनालॉग ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए हैं। इसमें सिंगल-पैन सनरूफ भी दिया गया है और इस फीचर वाली यह भारत की पहली सब-4 मीटर सेडान कार है।

2024 Maruti Dzire frontal crash test

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें 360 डिग्री कैमरा (सेगमेंट फर्स्ट), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में डिजायर कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, और यह 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली मारुति की पहली कार है।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति डिजायर जेडएक्सआई फोटो गैलरी: जानिए नई सेडान कार के इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास

2024 मारुति डिजायर: कंपेरिजन

New Maruti Dzire

मारुति डिजायर 2024 मॉडल का मुकाबला हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर जैसी सब-4 मीटर सेडान कार है। इसकी टक्कर अपकमिंग 2024 होंडा अमेज से भी रहेगी जिसे 4 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा।

आप 2024 मारुति सुज़ुकी डिजायर का कौनसा वेरिएंट खरीदेंगे? हमें कमेंट में बताइए।

यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience