• English
    • Login / Register

    इस साल नई पोलो, स्कोडा येती, पोर्श क्यान और ऑडी ए8 पेश करेगी फॉक्सवेगन

    प्रकाशित: जनवरी 13, 2017 03:22 pm । tushar

    13 Views
    • Write a कमेंट

    फॉक्सवेगन कारों को दुनियाभर में अच्छे डिजायन और परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। पिछले साल कंपनी ने दुनियाभर में करीब 1.3 करोड़ कारें बेची थीं। साल 2016 में कंपनी की कुल बिक्री में 3.8 फीसदी का इज़ाफा भी दर्ज हुआ था। कंपनी को उम्मीद है कि इस साल भी ग्रोथ का ये ट्रेंड जारी रहेगा। लिहाज़ा इस साल फॉक्सवेगन ग्रुप की योजना नए कॉन्सेप्ट मॉडल और मौजूदा कारों को नए अवतार में पेश करने की है। इन में नई फॉक्सवेगन पोलो, टॉर्ग, स्कोडा येती, सीट इबिज़ा, पोर्श क्यान, ऑडी ए8 और बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी जैसी कारें शामिल हैं।

    इनमें सबसे ज्यादा इंतजार नई पोलो हैचबैक का है, इस के अलावा नई स्कोडा येती, फेसलिफ्ट ऑडी ए8 और नई पोर्श क्यान पर भी ऑटो फैंस की नज़रें टिकी होंगी। आइए जानते हैं क्या खासियतें समाई होगी इनमें...

    सबसे पहले बात नई पोलो की

    संभावना है कि नई पोलो फॉक्सवेगन के छोटी कारों के लिए बने एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म पर तैयार होगी। नई पोलो के डिजायन में बदलाव होने के साथ-साथ इसमें कुछ नए फीचर भी जोड़े जा सकते हैं। इसका व्हीलबेस पहले के मुकाबले ज्यादा होगा, इससे केबिन में ज्यादा जगह मिलेगी। संभावना है कि नई पोलो के केबिन में भी नई डिजायन थीम देखने को मिल सकती है। इसमें बड़ा और ज्यादा फीचर्स वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी मिलेगा।

    स्कोडा येती

    स्कोडा येती फेसलिफ्ट नई डिजायन थीम पर बनी होगी, इसी थीम पर सुपर्ब और कोडिएक एसयूवी भी बनी है। मौजूदा येती को सफल बनाने में इसके अच्छे केबिन की अहम भूमिका रही है। नई येती में ज्यादा बूट स्पेस और केबिन में ज्यादा जगह जैसी खासियतें समाई होंगी। नई येती में ऑल-व्हील-ड्राइव की सुविधा और डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

    ऑडी ए8

    प्रीमियम कारों की बात करें तो ऑडी ए8 का फेसलिफ्ट मॉडल आएगा, यह फॉक्सवेगन के एमएलबी प्लेटफार्म पर बनी होगी। इसका डिजायन ऑडी प्रोलॉग कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता होगा। उम्मीद है कि डिजायन के मामले में ये मौजूदा ऑडी कारों से ज्यादा दमदार और अलग दिखने वाली होगी। इसमें कुछ ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स के अलावा नया इंफोटेंमेंट सिस्टम और वॉयस कंट्रोल फीचर मिलेंगे।

    पोर्श क्यान

    पोर्श की क्यान एसयूवी भी भारत में काफी पॉपुलर है, नई क्यान को एमएलबी प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा। इसी प्लेटफॉर्म पर ऑडी की क्यू7 और बेंटले बेंटेएगा भी बनी हैं। संभावना है कि यह पहले के मुकाबले करीब 100 किलोग्राम तक कम वजनी होगी। इसके इंजन में बदलाव होने की संभावना कम ही है।

    तो ये थी फॉक्सवेगन ग्रुप की इस साल आने वाली कारें, इनके के अलावा कंपनी की योजना साल 2017-18 में 10 नए इलेक्ट्रिक मॉडल उतारने की भी है।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience