वोल्वो एक्ससी60 को मिला नया फेसलिफ्ट अपडेट, एंड्रॉइड पावर्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम से हुई लैस
- नई एक्ससी60 के फ्रंट पर हल्के-फुल्के कॉस्मेटिक अपडेट्स दिए गए हैं। इसमें लेटेस्ट सेमी-ऑटोनॉमस सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
- वोल्वो एक्ससी60 में अब भी 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलता है।
- इसमें एंड्रॉइड पावर्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जिसके साथ हैंड्स फ्री गूगल मैप्स और गूगल असिस्टेंट जैसी इनबिल्ट सर्विसेज़ मिलेंगी।
- भारत में अपडेट एक्ससी60 कार को टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 2021 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
वोल्वो ने एक्ससी60 एसयूवी को नया फेसलिफ्ट अपडेट दिया है। इसमें अब गूगल एंड्रॉइड पावर्ड वर्टिकल 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में अब हैंड्स-फ्री गूगल असिस्टेंट, गूगल प्ले के जरिये नेटिव इन-कार एप्स और गूगल मैप्स के जरिए नेविगेशन मिलता है। यह नया अपडेट अब वोल्वो की सभी कारों में नए डिजिटल सर्विस पैकेज के साथ दिया जाएगा। इस डिजिटल सर्विस पैकेज की डिटेल्स एरिया वाइज अलग-अलग हो सकती है, लेकिन इसमें ऊपर दी गई गूगल सर्विसेज़ जरूर दी जाएंगी (चाइना और साउथ कोरिया को छोड़कर जिसमें दूसरे सर्विस प्रोवाइडर्स मिलते हैं)। इस पैकेज में वायरलैस चार्जिंग सुविधा भी मिलेगी और चुनिंदा मार्केट में वोल्वो ऑन कॉल एप्लिकेशन का एक्सेस भी मिलेगा।
एक्ससी60 का अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम एसयूवी के मिड-लाइफ अपडेट का हिस्सा है। इसमें वोल्वो एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), अपडेटेड ग्रिल और एक्सटीरियर, इंटीरियर व व्हील्स के लिए नई कॉस्मेटिक चॉइसेस दी गई हैं।
वोल्वो एक्ससी60 एसयूवी के लेटेस्ट वर्जन का प्रोडक्शन मई 2021 से शुरू होगा। भारत में इस कार को 2021 की दूसरी तिमाही तक लॉन्च किया जा सकता है। वर्तमान में एक्ससी60 कार केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीपिंग ऐड, पायलट असिस्ट, फ्रंट कोलिजन मिटिगेशन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
भारत में वर्तमान वोल्वो एक्ससी60 कार की प्राइस 59.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। यहां इसके अपडेट मॉडल को एस60 कार की तरह टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ साल के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स3 और मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी से होगा।
यह भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू ने भारत में लॉन्च किया 3 सीरीज सेडान का नया एम340आई एक्सड्राइव वेरिएंट,कीमत 62.90 लाख रुपये