• English
  • Login / Register

जीप कंपास को टक्कर देगी ये फॉक्सवेगन कार, जानिये कब होगी लॉन्च

संशोधित: मार्च 29, 2018 12:48 pm | raunak

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

फॉक्सवेगन इन दिनों एक नई मिडसाइज एसयूवी पर काम कर रही है। इसे फिलहाल ‘फॉक्स-एसयूवी’ कोडनेम दिया गया है। जानकारी मिली है कि इसे अगस्त 2018 में चीन में पेश किया जाएगा। फॉक्सवेगन कारों की रेंज में इसे टी-क्रॉस और टिग्वॉन के बीच पोजिशन किया जाएगा। इसका मुकाबला जीप कंपास से होगा।

Skoda Karoq

फॉक्स-एसयूवी को कंपनी के एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर स्कोडा कारॉक को भी तैयार किया जाएगा। स्कोडा कारॉक को येती की जगह उतारा जाएगा।

Image result for t-roc cardekho

फॉक्सवेगन की चाइनीज फर्म द्वारा तैयार की गई यह पहली कार होगी जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। यूरोप में यह कार लॉन्च नहीं होगी। यूरोप में इससे मिलती-जुलती टी-रॉक पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Volkswagen Atlas

फॉक्सवेगन टी-रॉक कद-काठी के मामले में स्कोडा कारॉक से थोड़ी छोटी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई फॉक्स-एसयूवी की साइज स्कोडा कारॉक और सीएट एटेका के बराबर होगी।

Volks-SUV

कद-काठी

  जीप कंपास स्कोडा कारॉक सीएट एटेका फॉक्सवेगन टी-रॉक
लंबाई 4395 एमएम 4382 एमएम 4363 एमएम 4234 एमएम
चौड़ाई 1818 एमएम 1841 एमएम 1841 एमएम 1819 एमएम
ऊंचाई 1640 एमएम 1603 एमएम 1601 एमएम 1573 एमएम
व्हीलबेस 2636 एमएम 2638 एमएम 2638 एमएम 2590 एमएम

Seat Ateca

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में स्कोडा कारॉक से मिलते-जुलते फीचर मिलेेंगे। इस लिस्ट में 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मॉड्यूलर इंफोटेंमेंट मैट्रिक्स टचस्क्रीन सिस्टम, एलईडी हैडलैंप्स और टेललैंप्स दिए जा सकते हैं।

Skoda Karoq

इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। चर्चाएं हैं कि इस में स्कोडा कारॉक वाले इंजन दिए जा सकते हैं। स्कोडा कारॉक में 1.0 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 1.6 लीटर डीज़ल और 2.0 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प रखा गया है। स्कोडा कारॉक की तरह इस में भी 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।

भारत कब आएगी फॉक्सवेगन की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी ?

फॉक्सवेगन की नई एसयूवी को इस साल चीन में लॉन्च किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे साल 2020 में लॉन्च किया जाएगा। नई एसयूवी के लिए रूस, मैक्सिको, अर्जेंटीना और चीन ग्लोबल मैन्यूफैक्चर हब होंगे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका मुकाबला जीप कंपास से होगा। भारत में भी जीप कंपास बिक्री के लिए उपलब्ध है और यहां भी इसे बिक्री के अच्छे आंकड़े मिल रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फॉक्सवेगन की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसे एसेंबल करके बेचा जा सकता है। भारत में इसकी कीमत 18 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।

यह भी पढें : कंफर्म: भारत आएगी ये शानदार स्कोडा कार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience