• English
    • Login / Register

    फॉक्सवैगन वर्टस भारत में फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, वेंटो की जगह ले सकती है ये कार

    प्रकाशित: मार्च 01, 2021 01:02 pm । सोनूफॉक्सवेगन वर्टस

    • 2.6K Views
    • Write a कमेंट

    Volkswagen Virtus

    फॉक्सवैगन इस साल भारत में दो नई कारें टाइगन कॉम्पैक्ट एसयूवी और फेसलिफ्ट टिग्वॉन 2021 को लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी एक नई सेडान कार पर भी काम कर रही है जो वेंटो की जगह ले सकती है। फॉक्सवैगन वेंटो को भारत में आए करीब दस साल हो गए हैं और अभी तक कंपनी ने इसे कोई बड़ा अपडेट नहीं दिया है।

    फॉक्सवैगन की नई कॉम्पैक्ट सेडान वर्टस को भारत में टेस्टिंग के दौरान गया है, यह कार ब्राजील में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत में इसका लेफ्ट-हैंड-ड्राइव मॉडल नजर आया है जिससे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अभी इसके कंपोनेंट की टेस्टिंग कर रही है। इसका प्रोडक्शन मॉडल वेंटो की जगह ले सकता है। इसे फॉक्सवैगन ग्रुप के एमक्यूबी-ए0 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है।

    Volkswagen Virtus

    फॉक्सवैगन वर्टस के ब्राजील मॉडल के डैशबोर्ड का डिजाइन मौजूदा वेंटो से अलग है। इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलइडी हेडलैंप और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर भी मौजूद है। वेंटो की जगह लेने वाली इस कार में पैसेंजर सेफ्टी के लिए अच्छे-खासे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

    फोक्सवैगन की इस कार में वेंटो वाले ही इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन मिल सकते हैं। वर्तमान में वेंटो में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें टाइगन में मिलने वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है।

    भारत में फॉक्सवैगन वेंटो की प्राइस 8.69 लाख से 13.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। वेंटो की जगह लेने वाली यह नई कार इससे थोड़ी महंगी हो सकती है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सुजुकी सियाज से होगा।

    यह भी पढ़ें : फॉक्सवैगन टी-रॉक और टिग्वॉन एसयूवी अप्रैल से फिर बिक्री के लिए होंगी उपलब्ध

    was this article helpful ?

    फॉक्सवेगन वर्टस पर अपना कमेंट लिखें

    1 कमेंट
    1
    M
    munesh kujur
    Mar 21, 2021, 11:19:16 PM

    Vw virtus features and engine technology

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      और देखें on फॉक्सवेगन वर्टस

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग सेडान कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience