Login or Register for best CarDekho experience
Login

फॉक्सवैगन टाइगन जीटी लाइन और जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट लॉन्च, कीमत 14.08 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: अप्रैल 22, 2024 06:50 pm । सोनूफॉक्सवेगन टाइगन

नए जीटी वेरिएंट्स में स्मोक्ड हेडलाइटें, ब्लैक अलॉय व्हील और ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम जैसे नए अपडेट दिए गए हैं

  • जीटी लाइन वेरिएंट्स में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है।

  • इसकी कीमत रेगुलर हाइलाइन 1-लीटर वेरिएंट से 20,000 रुपये ज्यादा है।

  • जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट्स में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है।

  • दोनों में ब्लैक कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं, जबकि जीटी प्लस स्पोर्ट में रेड हाइलाइट्स भी दिए गए हैं।

  • नए वेरिएंट्स की बुकिंग मार्च 2024 में ही शुरू हो गई थी।

फोक्सवैगन ने टाइगन एसयूवी के दो नए वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं, जिन्हें टाइगन जीटी लाइन और टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट नाम से पेश किया गया है। ये दोनों नए वेरिएंट्स मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है। इन नए वेरिएंट्स में क्या कुछ मिलता है खास जानेंगे आगे लेकिन उससे पहले नजर डालते हैं इनकी प्राइस लिस्ट परः

वेरिएंट

प्राइस

जीटी लाइन (1-लीटर टर्बो-पेट्रोल)

जीटी लाइन एमटी

14.08 लाख रुपये

जीटी लाइन एटी

15.63 लाख रुपये

जीटी प्लस स्पोर्ट (1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल)

जीटी प्लस स्पोर्ट एमटी

18.54 लाख रुपये

जीटी प्लस स्पोर्ट डीसीटी

19.74 लाख रुपये

यह भी पढ़ें: गर्मियों में कार के केबिन को रखना है ठंडा? फॉलो करें ये आसान टिप्स

टाइगन जीटी लाइन

जीटी लाइन वेरिएंट को जीटी बैजिंग और ब्लैक हाइलाइट्स के साथ पेश किया गया है। इसमें 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह मिड वेरिएंट हाइलाइन पर बेस्ड है और इसमें इसी वेरिएंट वाले फीचर दिए गए हैं, जिनमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, रियर पार्किंग कैमरा, और ऑटो एसी शामिल है। इस नए वेरिएंट में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी किए गए हैं जिनमें बड़े 17-इंच ब्लैक अलॉय व्हील, स्मोक्ड एलईडी हेडलैंप्स, ब्लैक केबिन, ग्रे स्टिचिंग के साथ ब्लैक अपहोल्स्ट्री, और रेड एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है। इसके अलावा ग्रिल और बैजिंग समेत कई जगह क्रोम के बजाए ब्लैक हाइलाइट्स देखे जा सकते हैं।

इन सब कॉस्मेटिक अपग्रेड के चलते इसकी कीमत रेगुलर टाइगन हाइलाइन से 20,000 रुपये ज्यादा रखी गई है जो वाजिब भी है।

टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट

टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है और यह टॉप मॉडल टाइगन जीटी प्लस पर बेस्ड है। इसमें कुछ अतिरिक्त कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं जिनमें फ्रंट ग्रिल, साइड फेंडर और बूट लिड पर रेड कलर जीटी बैजिंग शामिल है। टाइगन के इस वेरिएंट में स्पोर्ट्स रेड-पेंटेड ब्रेक क्लिपर भी दी गई है। बाकी एक्सटीरियर हाइलाइट जीटी लाइन वेरिएंट वाले ही हैं, जिनमें स्मोक्ड हेडलाइट, 17-इंच ब्लैक अलॉय व्हील, और फ्रंट व रियर डिफ्यूजर पर डार्क फिनिश शामिल है।

टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम और सीट अपहोल्स्ट्री भी दी गई है, इसके अलावा डैशबोर्ड पर रेड हाइलाइट्स, सीट, आर्मरेस्ट और स्टीयरिंग व्हील पर रेड कलर स्टिचिंग, और मैटेलिक पेडल दिया गया है।

टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट में जीटी प्लस वाले फीचर दिए गए हैं। इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक एसी, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर फ्रंट सीट, और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

जीटी प्लस स्पोर्ट की कीमत कुछ अतिरिक्त फीचर मिलने के बावजूद रेगुलर जीटी प्लस वेरिएंट की कीमत के बराबर रखी गई है।

इंजन

टाइगन जीटी लाइन वेरिएंट्स में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, वहीं जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट्स में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। इनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

वेरिएंट

जीटी लाइन

जीटी प्लस स्पोर्ट

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

115 पीएस

150 पीएस

टॉर्क

178 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी / 7-स्पीड डीसीटी

प्राइस और कंपेरिजन

फोक्सवैगन टाइगन की कीमत 11.70 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। टाइगन जीटी वेरिएंट्स का मुकाबला हुंडई क्रेटा एन लाइन, और किया सेल्टोस जीटी लाइन व एक्स-लाइन वेरिएंट्स से है। वहीं फोक्सवैगन एसयूवी के रेगुलर वेरिएंट्स का कंपेरिजन मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।

यह भी देखेंः फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 401 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.86.92 - 97.84 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत