गर्मियों में कार के केबिन को रखना है ठंडा? फॉलो करें ये आसान टिप्स
प्रकाशित: अप्रैल 22, 2024 02:00 pm । rohit
- 443 Views
- Write a कमेंट
गर्मियों के दिन शुरू हो चुके हैं। देश के कई हिस्सों में तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है जिससे लोगों का बाहर निकलना काफी मुश्किल हो रहा है। ऐसी स्थिति में कहीं भी बाहर जाने के लिए आप जहां तक होगा अपनी कार का ही उपयोग करेंगे। लेकिन, यदि आपकी कार का एसी आपको उतनी अच्छी ठंडक नहीं दे जितनी आप चाहते हैं तो ऐसे में क्या होगा? हमनें अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक रील साझा की है जिसमें यह बताया गया है कि कार ओनर को गर्मियों के दिनों में अपनी कार के एसी सिस्टम की अच्छी कूलिंग के लिए कौनसे महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं आगे:
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
एसी की खराब कूलिंग से बचने के उपाय
सबसे पहले आइए समझें कि कौनसे ऐसे तरीके हैं जिनसे हम कार के एसी सिस्टम के ठीक से ना काम करने की स्थिति से बच सकते हैं। एसी की खराब कूलिंग से बचने के लिए हम कुछ महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं जैसे:
- कार को छाया में पार्क करें
- जब कार खड़ी हो तो उसमें हीट डिफ्लेक्टर या सनशेड का उपयोग करें
- एसी सिस्टम और कंप्रेसर की रेगुलर सर्विस करवाएं
यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ (एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट) का नया टीजर हुआ जारी, नए फीचर से उठा पर्दा
कार के गर्म होने पर क्या कदम उठाएं?
यदि आप किसी वजह से ऊपर बताए गए तौर-तरीकों का पालन ना कर पाएं तो ऐसे में आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- कार की खिड़कियां नीचे कर दें और गर्म हवा को केबिन से बाहर निकलने दें।
- गर्म हवा को कार से बाहर निकालने के लिए बीच-बीच में कई बार दरवाजा खोलें और बंद करें।
- रेफ्रिजरेंट लीक के लिए समय-समय पर अपने कार के एसी सिस्टम का निरीक्षण करवाएं।
- एसी को सबसे ज्यादा टेम्प्रेचर पर सेट करने की बजाय मॉडरेट सेटिंग पर शुरू करें।
- केबिन के अंदर जाने से पहले उसे ठंडा करने के लिए अपनी कार में रिमोट कूलिंग फीचर का उपयोग करें (यदि इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी है)।
अन्य समर कार केयर टिप्स
गर्मियों के दिन ना केवल कार के एसी सिस्टम बल्कि गाड़ी के दूसरे पार्ट्स जैसे टायर और फ्लूइड के लिए भी काफी बुरे होते हैं। गर्मियों में अपनी कार की ऑथोराइज़्ड सर्विस सेंटर या फिर इंस्पेक्शन कैंप में ले जाकर समय-समय पर सर्विसिंग जरूर करवाएं।