फोक्सवैगन पोलो, एमियो, वेंटो और टिगुआन के कॉर्पोरेट एडिशन हुए लॉन्च, मिलेंगे ₹4.5 लाख तक के फायदे
प्रकाशित: सितंबर 27, 2019 09:03 am । nikhil । फॉक्सवेगन पोलो
- 2585 व्यूज़
- Write a कमेंट
-
मंदी की मार झेल रही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को राहत पहुंचने के लिए भारत सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स रेट में कटौती की घोषणा की थी। जिसके चलते फोक्सवैगन ने अपनी पोलो, एमियो, वेंटो और टिगुआन का कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च किया है।
-
कॉर्पोरेट एडिशन इन कारों के चुनिंदा डीजल वेरिएंट पर बेस्ड है जिनपर अधिकतम ₹4.5 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है।
-
कॉर्पोरेट एडिशन पर मिलने वाले इस ऑफर्स का फायदा कॉर्पोरेट व्यक्तियों के साथ-साथ उद्योगों में संगठित लोग भी उठा सकेंगे है, जिनमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग, सरकारी कर्मचारी, वकील, आर्किटेक्ट, चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित कई अन्य शामिल हैं।
- आईये क्रमानुसार जानें फोक्सवैगन के किस कॉर्पोरेट एडिशन पर मिल रहा कितना लाभ:-
मॉडल |
एक्स-शोरूम कीमत पर लाभ |
पोलो हाईलाइन |
₹ 1.16 लाख |
एमियो डीजल वेरिएंट्स |
₹ 1.31 लाख |
वेंटो हाईलाइन |
₹ 10 लाख की स्पेशल प्राइस पर उपलब्ध |
टिगुआन कम्फर्टलाइन |
₹ 4.50 लाख |
-
इससे पहले फोक्सवैगन ने अपनी मास-मार्केट डीजल कारों (पोलो, एमियो और वेंटो) पर 5-साल की स्टैंडर्ड वारंटी देने का फैसला किया था, जिसे अतिरिक्त 2 सालों के लिए और बढ़ाया भी जा सकता है। इन कारों के कॉर्पोरेट एडिशन पर भी यह लाभ मिलेगा। वहीं, टिगुआन के केवल इस कॉर्पोरेट एडिशन के साथ 5-साल की वारंटी और रोड साइड असिस्टेंट मिलेगा।
-
फोक्सवैगन के अलावा, मारुति अपनी लगभग सभी कारों पर 5,000 रुपये की सीधी छूट दे रही है।
- Renew Volkswagen Polo Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful