• English
  • Login / Register

4 सितम्बर को लॉन्च होगी फोक्सवैगन पोलो और वेंटो फेसलिफ्ट

प्रकाशित: अगस्त 28, 2019 10:57 am । nikhilफॉक्सवेगन पोलो 2015-2019

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

Volkswagen Polo

फोक्सवैगन पोलो और वेंटो के फेसलिफ्ट वर्ज़न 4 सितम्बर को भारतीय बाजार में लॉन्च होंगे। कंपनी ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की है। दोनों कारों को कई कॉस्मेटिक बदलावों और नए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।  

कुछ महीनों पहले ही दोनों कारों को टीवी एड की शूटिंग के दौरान भी देखा गया था। नई पोलो के फ्रंट में जीटीआई की तरह हनीकांब मेश ग्रिल और नए डिज़ाइन का एयरडैम मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने इसके टेल लैम्प्स और बम्पर की डिज़ाइन में भी बदलाव किए हैं। 

वेंटो फेसलिफ्ट में भी पोलो के समान अपडेट देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें नई साइड स्कर्ट्स भी दी जाएगी जो कार को स्पोर्टी लुक देगी। इंटीरियर की बात करें तो पोलो और वेंटो दोनों में मौजूदा मॉडल के जैसा ही केबिन मिलेगा। हालांकि इसमें छोटे मोटे कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर्स जरूर देखने को मिलेंगे।  

Volkswagen Polo

पोलो फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल की तरह ही 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 76पीएस की पावर और 95 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी ओर, पोलो जीटी टीएसआई और वेंटो टीएसआई में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.6-लीटर एमपीआई पेट्रोल इंजन की जगह कंपनी का नया 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। ये इंजन बीएस6 नॉर्म्स का पालन करेंगे। हालांकि, यदि फोक्सवैगन अप्रैल 2020 से थोड़ा पहले बीएस6 इंजन पेश करने की योजना में है तो इन दोनों कारों के फेसलिफ्ट वर्ज़न में मौजूदा मॉडल वाले बीएस4 इंजन ही मिलेंगे।   

Volkswagen Vento

यह देखना होगा कि कंपनी दोनों कारों के 1.5-लीटर डीजल इंजन को बीएस6 मानदंडों के अनुरूप अपडेट करती है या इन्हें बंद कर देगी। वर्तमान में पोलो हैचबैक और वेंटो की प्राइस क्रमशः 5.71 लाख से 9.72 लाख रुपये और 8.64 लाख से 14.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) है। इनके फेसलिफ्ट वर्ज़न की प्राइस इनके मौजूदा मॉडल से ज्यादा रहने की उम्मीद है। 

लॉन्च के बाद अभी की तरह पोलो हैचबैक का मुकाबला हुंडई एलीट आई20, होंडा जैज़, टोयोटा ग्लैंजा और मारुति बलेनो से रहेगा। वहीं, वेंटो मिड-साइज सेडान होंडा सिटी, हुंडई वरना, स्कोडा रैपिड, मारुति सियाज़ और टोयोटा यारिस को टक्कर देना जारी रखेगी।  

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन तारेक टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जानें कब होगी भारत में लॉन्च

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन पोलो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience